डार्क मैटर की तलाश में लार्ज हैड्रोन कोलाइडर फिर से चालू
Advertisement
trendingNow1253102

डार्क मैटर की तलाश में लार्ज हैड्रोन कोलाइडर फिर से चालू

दुनिया की सबसे बड़ी और सर्वाधिक शक्तिशाली ‘पार्टिकल एक्सीलेरेटर’ ‘लार्ज हैड्रोन कोलाइडर’ (एलएचसी) उन्नयन के लिए दो साल तक बंद रहने के बाद फिर से चालू हो गया है और अब इसकी शक्ति भी दोगुनी हो गई है।

डार्क मैटर की तलाश में लार्ज हैड्रोन कोलाइडर फिर से चालू

जिनेवा : दुनिया की सबसे बड़ी और सर्वाधिक शक्तिशाली ‘पार्टिकल एक्सीलेरेटर’ ‘लार्ज हैड्रोन कोलाइडर’ (एलएचसी) उन्नयन के लिए दो साल तक बंद रहने के बाद फिर से चालू हो गया है और अब इसकी शक्ति भी दोगुनी हो गई है।

एलएचसी के अंदर प्रोटॉन 2013 के बाद से पहली बार करीब 27 किलोमीटर लंबी सुरंग में अपना रास्ता बना रहे हैं। ‘पार्टिकल बीम’ जल्द ही दोनों दिशाओं में समानांतर पाइपों में बढ़ेंगी, जिसकी गति प्रकाश की गति से कुछ कम होगी।

वास्तविक टक्कर कम से कम एक और महीने तक शुरू नहीं होगी लेकिन यह प्रथम चरण के दौरान किए गए प्रयोग के दौरान हासिल की गई एलएचसी की शक्ति से करीब दोगुनी ताकत से होगी।

प्रोटोन को अपेक्षाकृत कम ऊर्जा के साथ लगाया गया है। हालांकि, इंजीनियरों को बीम की ऊर्जा क्रमश: 13 हजार अरब इलेक्ट्रोनवोल्ट्स करने की उम्मीद है, जो एलएचसी के प्रथम चरण की तुलना में दोगुनी होगी।

बीबीसी की खबर के मुताबिक वैज्ञानिकों को एक ‘नयी भौतिकी’ की झलक मिलने की आशा है। स्टैंडर्ड मॉडल से आगे की चीजों से ब्रहांड की कई गुत्थियां सुलझ सकेंगी। इनमें ‘डार्क एनर्जी’ और ‘डार्क मैटर’ शामिल हैं।

Trending news