Mars Mission NASA 2021: पर्सीवरेंस रोवर के पेट से निकला `Ingenuity मार्स हेलिकॉप्टर`, उड़ान भरने को है तैयार
Mars Mission NASA 2021: इंजीन्यूटी हेलिकॉप्टर (Ingenuity Mars Helicopter) को पर्सीवरेंस रोवर ने अपने नीचे पहियों के ऊपर पेट में एक कवर के अंदर सहेज कर रखा था. 21 मार्च को यह कवर हटाया दिया गया. इसके बाद अप्रैल के पहले सप्ताह में इंजीन्यूटी हेलिकॉप्टर की उड़ान के लिए ट्रायल लेगा.
नई दिल्ली: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) के मंगल ग्रह पर भेजे गए पर्सीवरेंस रोवर (NASA Perseverance rover) ने अपने पेट के नीचे लगा कवर हटा दिया है. इसके साथ ही अब कंगारुओं की तरह उसके पेट में छिपा इंजीन्यूटी हेलिकॉप्टर (Ingenuity Mars Helicopter) साफ दिखने लगा है. इंजीन्यूटी ने लाल ग्रह की हवाओं में सांसे लेली है. अब यह देखा जाएगा कि मंगल ग्रह के वायुमंडल में रोटरक्राफ्ट टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जा सकता है या नहीं.
इंजीन्यूटी हेलिकॉप्टर भरेगा उड़ान
इंजीन्यूटी हेलिकॉप्टर (Ingenuity Mars Helicopter) को पर्सीवरेंस रोवर ने अपने नीचे पहियों के ऊपर पेट में एक कवर के अंदर सहेज कर रखा था. 21 मार्च को यह कवर हटाया दिया गया. इसके बाद अप्रैल के पहले सप्ताह में इंजीन्यूटी हेलिकॉप्टर की उड़ान के लिए ट्रायल लेगा. NASA ने ट्विटर हैंडल पर लिखा था कि जल्द ही इस रोवर के पेट से उड़ने वाला पक्षी निकलेगा. यह नए रास्ते खोलेगा.
ये भी पढ़ें - Chinese Civilization: इस नई खोज से बदल जाएगा चीन का इतिहास! वैज्ञानिकों को मिला ‘रहस्यमयी खजाना’
लाल ग्रह पर इतिहास के करीब नासा
NASA के वैज्ञानिकों ने कहा कि इसके पहले धरती के अलावा किसी भी दूसरे ग्रह पर रोटरक्राफ्ट या ड्रोन हेलिकॉप्टर नहीं भेजा गया है. यह पहली बार है जब इंजीन्यूटी हेलिकॉप्टर मंगल ग्रह पर उड़ान भरेगा. अगर यह उड़ान के समय सफलता हासिल करता है तो भविष्य में अन्य ग्रहों पर ऐसे ड्रोन या रोटरक्रॉफ्ट जैसे यान भेजा जा सकेगा.
मुख्य उद्देश्य पर फोकस
नासा ने कहा कि मंगल के वातावरण में यह छोटा हेलिकॉप्टर सतह से 10 फीट ऊंचा उठकर एक बार में 6 फीट तक आगे जाएगा. इस मिशन पर काम करने वाली टीम ने कहा कि Ingenuity की कुछ उड़ानें पूरी होने के बाद, पर्सिवरेंस रोवर अपने मुख्य उद्देश्य पर फोकस करेगा. यह मार्स पर प्राचीन जीवन के संकेतों का पता करेगा. पृथ्वी पर लौटने से पहले सैंपल जमा करेगा.
ये भी पढ़ें- ISRO की ऐतिहासिक सफलता! फ्री-स्पेस क्वांटम कम्युनिकेशन का सफल परीक्षण, अब नहीं हो सकेगी हैकिंग
इस वीरान ग्रह पर इसका इंजीन्यूटी का काम
पर्सिवरेंस मार्स रोवर और इंजीन्यूटी हेलिकॉप्टर मंगल ग्रह पर कार्बन डाईऑक्साइड से ऑक्सीजन बनाने का काम करेंगे. ये वहां मौसम का अध्ययन करेंगे ताकि भविष्य में मंगल ग्रह पर जाने वाले एस्ट्रोनॉट्स को आसानी हो. रोवर में लगे मार्स एनवायर्नमेंटल डायनेमिक्स एनालाइजर यह बताएगा कि मंगल ग्रह पर इंसानों के रहने लायक स्थिति है या नहीं. इसमें तापमान, धूल, वायुदाब, धूल और रेडिएशन आदि का अध्ययन किया जाएगा.
विज्ञान से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
LIVE TV