सैमसंग गैलेक्सी S24, S24+ या S24 अल्ट्रा कौन सा स्मार्टफोन है बेस्ट?

स्मार्टफोन लवर्स के लिए सैमसंग ने गैलेक्सी S24 के कई फोन AI फीचर्स के साथ मिल रहे हैं, जिन्हें आप यहां से खरीद सकते हैं.

सैमसंग गैलेक्सी S24, S24+ या S24 अल्ट्रा कौन सा स्मार्टफोन है बेस्ट?

अगर आप स्मार्टफोन खरीदने के लिए सोच रहे हैं तो सैमसंग ने हाल ही में कई मोबाइल फोन लॉन्च किए हैं. इनमें गैलेक्सी S24, गैलेक्सी S24+ और गैलेक्सी S24 अल्ट्रा जैसे कई फोन शामिल हैं. हालांकि इन स्मार्टफोन में कई फीचर्स सेम ही हैं, लेकिन हर मॉडल की कुछ खासियत ऐसी है जो उन्हें एक-दूसरे से अलग बनाती है. आपके लिए कौन सा मॉडल परफेक्ट रहेगा? इस उलझन को दूर करने के लिए इन स्मार्टफोन के बारे में अलग-अलग तरीकों से बताया गया है.

गैलेक्सी S24 में पिछले साल की गैलेक्सी S23 की तुलना में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया है, लेकिन फिर भी इसमें कई परिवर्तन किए गए हैं. तीनों मॉडल क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 GEN 3 प्रोसेसर है और 120- हर्टज रिफ्रेश रेट के साथ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. 2600 निट्स तक की ब्राइटनेस के साथ ये फोन मिल रहे हैं.

Samsung Galaxy S24

fallback

Order Now

इस स्मार्टफोन को साटन फिनिश के साथ डिजाइन किया गया है. इसमे बड़ी स्क्रीन, पावरफुल बैटरी और बेहतर प्रोसेसिंग दिया गया है. हाई- रिज़ॉल्यूशन है जिससे आप फोटो कैप्चर कर सकते हैं. इनोवेटिव सर्किल टू सर्च फीचर दिया है जिससे आप गूगल सर्च रिजल्ट तुरंत देख सकते हैं. इसके अलावा जीपीएस, ब्लूटूथ, वाई-फाई और ओटीजी जैसे कई फीचर्स भी हैं. सैमसंग गैलेक्सी S24 की भारत में कीमत 79,999 रुपये है.

Samsung Galaxy S24 Plus

fallback

Order Now

Samsung का यह फोन बेहद स्टाइलिश है. शायद आप सैमसंग के इसी फोन का इंतजार कर रहे थे जो अब खत्म हुआ. इस स्मार्टफोन में 6.7- इंच FHD+ QHD+ डिस्प्ले है. इसमें 120 हर्टज के रिफ्रेश रेट और 2600 निट्स की पीक ब्राइटनेस है. दमदार बैटरी पावर दिया गया है. इसमें 12MP+50MP+10MP कैमरा सेटअप दिया गया है. सर्किल टू सर्च फीचर दिया गया है, जिससे गूगल रिजल्ट तुरंत मिलता है. इन सभी शानदार फीचर्स के साथ ये फोन 1,09,999 रुपये में मिल रहा है.

Samsung Galaxy S24 Ultra

fallback

Order Now

Samsung के इस स्मार्टफोन में कई तगड़े फीचर्स दिए गए हैं. इन फोन में 2600 निट्स की पीक ब्राइटनेस, 6.8 इंच की QHD+ डायनामिक एमोलेड 2x डिस्प्ले मिलता है. ये फोन 120 हर्ट्ज के रिफेस रेट के साथ स्नैपड्रैगन 8 GEN 3 प्रोसेसर का सपोर्ट करता है. 

fallback

Order Now

इन स्मार्टफोन पर सबसे अधिक मेगापिक्सल और नई AI प्रोसेसिंग दिया गया है. सर्किल टू सर्च की फीचर्स दिया गया है जो जल्द से जल्द रिजल्ट देते हैं. 

इन सभी खासियत के अलावा गैलेक्सी S24 के लाइन में नई टेक्नोलॉजी और AI के कई फीचर्स दिया गया है जो इस स्मार्टफोन को  काफी बेहतर बनाता है. Samsung Galaxy के इन स्मार्टफोन की कीमत तकरीबन 79,999 रुपये से 1,29,999 रुपये के बीच है.

डिस्क्लेमर: यह एक स्पॉन्सर्ड आर्टिकल है. यह आर्टिकल पेड पब्लिकेशन है और इसमें IDPL की कोई पत्रकारिता/संपादकीय संबंधी कोई भागीदारी नहीं है. इसे लेकर IDPL किसी भी तरह की जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Trending news