एक साधु थे, उनके जवाब बहुत अटपटे, मजेदार लेकिन जीवन दृष्टि से भरपूर थे. एक बार उनके पास कुछ लोग आए, उनसे पूछा कि अगर आपके ऊपर कभी कोई हमला कर दे, तो क्‍या कीजिएगा. आप यहां अकेले जंगल में रहते हैं. आपके साथ कोई दूसरा नहीं! साधु ने कहा, ‘चिंता की बात नहीं. मेरे पास एक सुरक्षित किला है. हमला होते ही मैं वहां चला जाऊंगा. डरने की जरूरत नहीं.’


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उनकी बात कुछ दूसरे साधु भी सुन रहे थे. जो अक्‍सर उनसे असहमत रहा करते थे. रात घिरते ही उन्होंने साधु को घेर लिया. धमकाते हुए बोले, 'हमें भी बताइए कहां है, किला. हमें तो कहीं दिखता नहीं.'


साधु हंसते हुए बोले, 'अरे! तुम लोग तो पास ही रहते हो, कभी पूछा नहीं, तो बताया नहीं'. उसके बाद वह दिल पर हाथ रखते हुए बोले, 'यह है, मेरा किला. मेरा हृदय! शरीर को तो नष्‍ट किया जा सकता है, लेकिन इसके भीतर जो हृदय है, उसके रास्‍ते को जानना ही मेरा कवच है! वहां तक कोई नहीं पहुंच सकता!


डियर जिंदगी: पापा की चिट्ठी!


यह कहकर साधु महाराज ठहाका लगाकर हंसने लगे. उनकी हंसी जंगल में देर तक गूंजती रही. सवाल पूछने वाले बिना कुछ समझे वहां से धीरे-धीरे छंटने लगे.


हम आज तक मूल सवाल से दूर हटते जा रहे हैं. अपने भीतर गहराई से प्रवेश करने, रास्‍ते खोजने की जगह हम ऐसी चीजों में उलझते जा रहे हैं, जिनका ‘जड़’ से कोई संबंध नहीं. हम बस तने में उलझे हुए हैं! हमने भीतर की चिंता ही छोड़ दी है.


हमारे भीतर हिंसा हर जगह से ठूसी जा रही है. टीवी हमें गुस्‍सैल बनाने की प्रक्रिया में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. हमारे नेता, विराट कोहली जैसे युवा नायक नेशनल टेलीविजन पर गालियां देते सगर्व गुस्‍सा फेंकते दिखते हैं. कैसी दुनिया बुनते जा रहे हैं, हम. जरा-जरा सी बात पर हम मरने-मारने पर उतारू हुए जा रहे हैं.


डियर जिंदगी: स्थगित आत्‍महत्‍या की कहानी!


हमारे चेतन, अवचेतन मन पर हिंसा के दाग गहरे होते जा रहे हैं. हम हिंसा से भरते जा रहे हैं. हमारा गुस्‍सैल, हिंसा से भरते जाना पेड़ की जड़ कटने जैसा है. जैसे जड़ कटने का अहसास एक दिन में नहीं होता, वैसे ही हिंसा का दीमक कब भीतर से प्रेम, सद्भाव, संवेदना को चट करता जाता है, पता ही नहीं चलता!


हमारे आसपास जो कुछ घट रहा है, जिस तेजी से घटा है, उस पर सजग दृष्टि रखना बहुत जरूरी है. अक्‍सर हम जिन चीजों से सहमत नहीं होते, उन्‍हें अनदेखा करते जाते हैं. हम उनसे खुद को बहुत दूर मानते हैं, जबकि सच्‍चाई कुछ और होती है.


ये भी पढ़ें: डियर जिंदगी: सबके साथ होने का भ्रम!


इस अनदेखी के चलते धीरे-धीरे हमारा ‘किला’ कमजोर पड़ता जाता है. हमारे निर्णय लेने की क्षमता, चीजों को महसूस करने की शक्ति कमजोर होती जाती है. हम सबके लिए दूसरों पर निर्भर होते जाते हैं.


सब कुछ कीजिए. सुख चैन के सारे साधन जुटाइए. ले‍किन इतना कुछ करते हुए बस इतनी चिंता कीजिए कि हमारे भीतर क्‍या भरता जा रहा है. हम बाहरी चीजों के ख्‍याल में इतने डूबे हैं कि भीतर का खोखलापन बढ़ता जा रहा है. उस साधु की हंसी को चेतावनी समझ, अपने किले को मजबूत बनाइए!


गुजराती में डियर जिंदगी पढ़ने के लिए क्लिक करें...


मराठी में डियर जिंदगी पढ़ने के लिए क्लिक करें...


ईमेल dayashankar.mishra@zeemedia.esselgroup.com


पता : डियर जिंदगी (दयाशंकर मिश्र)
Zee Media,
वास्मे हाउस, प्लाट नं. 4, 
सेक्टर 16 A, फिल्म सिटी, नोएडा (यूपी)


(लेखक ज़ी न्यूज़ के डिजिटल एडिटर हैं)


https://twitter.com/dayashankarmi)


(अपने सवाल और सुझाव इनबॉक्‍स में साझा करें: https://www.facebook.com/dayashankar.mishra.54)