किसी भी ब्रेकिंग न्यूज और लाइव अपडेट के लिए हम ट्विटर पर जाते हैं, न कि इंस्टाग्राम पर. दूसरी ओर इंस्टाग्राम यूजर इंग्जेमेंट के लिहाज से सबसे आगे है.
Trending Photos
नई दिल्ली: जानेमाने अमेरिकी उद्योगपति और सोशल मीडिया गुरू गैरी वायनेरचुक ने तीन साल पहले कहा था कि अगर ट्विटर ने 'शोर-शराबे' की समस्या का समाधान नहीं किया, तो वो खत्म हो जाएगा. दूसरी ओर इंस्टाग्राम की बात करें, तो वो अधिक दोस्ताना है. यही वजह है कि इंस्टाग्राम का यूजरबेस तेजी से बढ़ रहा है. अजीब बात ये है कि एक ही व्यक्ति का बर्ताव ट्विटर से इंस्टाग्राम पर आते ही बदल जाता है. यहां तक की ट्विटर पर आगबबूला रहने वाले सेलिब्रिटी भी इंस्टाग्राम पर आते ही सौम्यता और प्यार की मूरत बन जाते हैं.
ट्विटर बनाम इंस्टाग्राम
हम ऐसे ही कुछ सेलिब्रिटी पॉलिटिशियन के ट्विटर और इंस्टाग्राम एकाउंट पर नजर डालेंगे, लेकिन पहले जरा इन दोनों सोशल मीडिया प्लेटफार्म के अंतर को समझ लीजिए. ट्विटर इंटरनेट की कॉकटेल पार्टी है. दुनिया में कहीं भी कुछ होता है, वो आपको ट्विटर पर मिलेगा. किसी भी ब्रेकिंग न्यूज और लाइव अपडेट के लिए हम ट्विटर पर जाते हैं, न कि इंस्टाग्राम पर. दूसरी ओर इंस्टाग्राम यूजर इंग्जेमेंट के लिहाज से सबसे आगे है. यानी ये आपको एक अलग दुनिया में ले जाता है, जहां आप बाकी सब भूल जाते हैं.
दोनों सोशल मीडिया प्लेटफार्म में सेलिब्रिटी के बर्ताव की बात करें तो इसमें कई राजनेता जो ट्विटर पर काफी आक्रामक रहते हैं, जबकि इंस्टाग्राम पर आते ही उनका रुख नरम हो जाता है. इनमें शशि थरूर, अरविंद केजरीवाल और अखिलेश यादव जैसे कई नाम शामिल हैं.
राजनेताओं का बदलता अंदाज
सबसे पहले बात करते हैं भारतीय राजनीति के फायरब्रांड एक्टिविस्ट से पॉलिटिशियन बने अरविंद केजरीवाल की. ट्विटर पर प्रधानमंत्री को 'मनोरोगी' कहने के साथ ही सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाने और हाल में आईएएस एसोसिएशन को पीएम मोदी द्वारा इस्तेमाल करने का आरोप हो, अरविंद केजरीवाल ट्विटर पर हमेशा आक्रामक और तीखे नजर आते हैं.
Modi is a coward and a psycopath
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 15, 2015
Modi ji's modus operandi... pic.twitter.com/Em7vVjv7ci
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 17, 2016
हाल में उन्होंने डोर स्टेप डिलीवरी को लेकर पीएम मोदी पर तंज कसा. हरियाणा सरकार द्वारा बिजली के बिल कम करने पर भी वो नहीं चूके और उन्होंने बिजली को लेकर खट्टर सरकार की नाकामी का मुद्दा उठा दिया.
अब पहुंच रही है @ArvindKejriwal की सरकार, अपनी सेवाएं लेकर जनता के द्वार ! pic.twitter.com/udIMMuT4V5
— AAP (@AamAadmiParty) September 11, 2018
हरियाणा के अधिकतर गाँवों में बिजली आती ही नहीं है। केवल बिल आते हैं। दिल्ली की तरह हरियाणा के भी हर गाँव में 24 घंटे बिजली दो। https://t.co/ybpAzOqjOi
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 12, 2018
इसके विपरीत केजरीवाल इंस्टाग्राम पर बहुत सौम्य नजर आते हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर उपरोक्त डोर स्टेप डिलीवरी वाला कार्टून पोस्ट नहीं किया, और न ही खट्टर सरकार के फैसले पर सवाल उठाया. इसके विपरीत इस दौरान यहां वो डोर स्टेप डिलीवरी के उद्घाटन के दौरान लोगों से मिलते हुए, दलाई लामा का प्यार पाते हुए और अपनी पत्नी के साथ बैठे नजर आए.
शशि थरूर के बदलते तेवर
ट्विटर पर विवादों ने कांग्रेस नेता शशि थरूर का भी पुराना नाता है. कई बार तो उन्हें अपने ट्वीट के लिए माफी भी मांगनी पड़ी है. ऐसा ही एक ट्वीट में उन्होंने मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर को चिल्लर (फुटकर सिक्के) कह दिया. मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों को वो दिन दहाड़े लूट कहते हैं.
What a mistake to demonetise our currency! BJP should have realised that Indian cash dominates the globe: look, even our Chhillar has become Miss World!
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) November 19, 2017
This would be called daylight robbery except they dip into your pockets at night too. The Modi Sarkar exploits every Indian consumer in the name of reducing its fiscal deficit. #BahutHuiMehengayiKiMaarAurNahinModiSarkar pic.twitter.com/touYBYPstU
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) September 10, 2018
शशि थरूर की अक्सर बीजेपी नेताओं और ट्रोल्स के साथ ट्विटर पर नोकझोंक होती रहती है. हाल में उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा नार्थ-ईस्ट में पहने जाने वाली टोपी का मजाक उड़ाया, तो केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन राठौर ने उन्हें ट्वीट पर जवाब दिया. उन्होंने कहा कि शशि थरूर ने नार्थ-ईस्ट के लोगों की सांस्कृतिक विरासत का अपमान किया है. इसके जवाब में थरूर ने कहा कि वो मुद्दे से बचने की कोशिश कर रहे हैं. आखिर पीएम एक खास तरह की टोपी से परहेज क्यों करते हैं.
Shashi Tharoor insults the proud cultural heritage of the people of North-East.
This condescension & arrogance towards the people of India have become hallmarks of @INCIndia. pic.twitter.com/vul4SOtpVN
— Rajyavardhan Rathore (@Ra_THORe) August 6, 2018
Dear Rajyavardhan, you know better: I was obviously referring to the ceremonial headdress offered to visiting dignitaries, not daily wear. But you're sidestepping the point: when PM wears all types of headgear, eg https://t.co/Ma7tU9q6n1, why does he avoid just one? https://t.co/BeKql5Fnj5
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) August 6, 2018
अब अगर थरूर के इंस्टाग्राम पेज पर नजर डालें तो अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देते हुए, शादियों में शामिल होते हुए और लोगों से मिलते-जुलते नजर आते हैं. ऐसा कोई उदाहरण याद नहीं आता जब ट्विटर पर उनकी बहस हुई हो.
ट्विटर पर हमलावर अखिलेश
समाजवादी पार्टी के सर्वेसर्वा अखिलेश यादव ट्विटर पर लगातार बीजेपी की नीतियों के लिए उसे निशाना बना रहे हैं. वो उत्तर प्रदेश में स्टूडेंट इलेक्शन नहीं कराने, नोटबंदी, बेरोजगारी के लिए सरकार की आलोचना कर रहे हैं. एक ट्वीट में उन्होंने लिखा कि बीजेपी का विजन केवल टेलीविजन है. उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर तीखे और कडुवाहट भरे ट्वीट किए.
‘BJP’s vision, only television’.... so now they are claiming & dreaming to rule for the next 50 years... seems like they have full confidence in their EVM strategy, that is, Election Via Mischief. *#EVM #ElectionViaMischief*
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 10, 2018
अहंकारी कह रहे हैं कि अगले 50 साल तक भाजपा सरकार ही रहेगी. मीडिया, सांविधानिक संस्थानों व लोगों की भीड़तंत्रीय हत्याओं के बाद अब क्या ये जनता के सरकार चुनने के अधिकार की भी हत्या करेंगे, जो ऐसे तानाशाही बयान दे रहे हैं. देखियेगा जनता अगले 50 हफ़्तों से पहले ही इनको जवाब दे देगी.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 10, 2018
जबकि इसी दौरान वो इंस्टाग्राम पर किसी को लेकर राजनीतिक हमले नहीं करते. वहां वो अपनी राजनीतिक गतिविधियों से जुड़ी फोटो पोस्ट करते हैं, लेकिन विपक्षियों पर कोई कमेंट नहीं है. फेसबुक के मुकाबले पारिवारिक आयोजनों के चित्र इंस्टाग्राम पर अधिक हैं.
कुछ नेता ऐसे हैं जो ट्विटर और फेसबुक दोनों ही जगह सौम्यता से पेश आते हैं. ऐसा ही एक नाम है हेमा मालिनी का. उनके बयान अक्सर विवादों में रहते हैं, लेकिन वो अपने ट्विटर एकाउंट से ज्यादातर अपनी रचनात्मक गतिविधियों की पोस्ट करती हैं और राजनीति से संबंधित उनकी पोस्ट भी सकारात्मक ही होती हैं. हालांकि यहां भी एक अंतर है. ट्विटर के मुकाबले इंस्टाग्राम पर वो पारिवारिक आयोजनों को अधिक शेयर करती हैं.
With Guruji’s daughter in law Sujata & his grand daughter Preetisha Mohapatra pic.twitter.com/4nZjzeOvvd
— Hema Malini (@dreamgirlhema) September 10, 2018
मथुरा में हिंसा की घटना के बाद हेमा मालिनी ने फिल्म की शूटिंग की फोटो ट्विटर पर पोस्ट की. इसके बाद उन्हें जमकर ट्रोल किया गया. बाद में उन्हें पोस्ट डिलीट करनी पड़ी. इंस्टाग्राम पर इस तरह ट्रोल किए जाने के मामले ट्विटर के मुकाबले बहुत कम सुनने को मिलते हैं.