वाटर कैनन सैल्यूट.. फिर बस में परेड, गोल्ड मेडल जीतने वाले अरशद नदीम का पाकिस्तान में हुआ ग्रैंड वेलकम
Advertisement
trendingNow12378659

वाटर कैनन सैल्यूट.. फिर बस में परेड, गोल्ड मेडल जीतने वाले अरशद नदीम का पाकिस्तान में हुआ ग्रैंड वेलकम

Arshad Nadeem: पाकिस्तान के पहले व्यक्तिगत ओलंपिक गोल्ड मेडल विजेता अरशद नदीम का स्वदेश वापसी पर फैंस ने जोरदार स्वागत किया और वह अपने परिवार से मुलाकात के दौरान काफी भावुक नजर आए. अरशद नदीम जब यहां पहुंचे तो उनका स्वागत ‘वाटर कैनन सैल्यूट’ से किया गया. 

वाटर कैनन सैल्यूट.. फिर बस में परेड, गोल्ड मेडल जीतने वाले अरशद नदीम का पाकिस्तान में हुआ ग्रैंड वेलकम

Arshad Nadeem: पाकिस्तान के पहले व्यक्तिगत ओलंपिक गोल्ड मेडल विजेता अरशद नदीम का स्वदेश वापसी पर फैंस ने जोरदार स्वागत किया और वह अपने परिवार से मुलाकात के दौरान काफी भावुक नजर आए. अरशद नदीम जब यहां पहुंचे तो उनका स्वागत ‘वाटर कैनन सैल्यूट’ से किया गया. यह एक राष्ट्रीय नायक का स्वागत था क्योंकि हजारों प्रशंसक नदीम की एक झलक पाने के लिए बेताब थे और धक्का-मुक्की के बीच उनके नाम के नारे लगा रहे थे. 

अरशद नदीम का पाकिस्तान में हुआ ग्रैंड वेलकम

नदीम ने पेरिस खेलों की भाला फेंक स्पर्धा में 92.97 मीटर की दूरी तय करके गोल्ड मेडल जीता था. पाकिस्तान पहुंचने पर अरशद नदीम ने अपनी मां, पिता और बड़े भाई को गले लगाया. अल्लामा इकबाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लाउंज के अंदर एक भावनात्मक पुनर्मिलन के दौरान उनके परिवार उन्हें माला पहनाई. बाद में उन्होंने अपने परिवार के अन्य सदस्यों और कुछ ग्रामीणों से भी मुलाकात की जो पंजाब प्रांत के ग्रामीण खानेवाल क्षेत्र में उनके गृह नगर मियां चन्नू से आए थे. 

नदीम को कंधों पर उठाने की कोशिश करने लगे फैंस 

जैसे ही नदीम और उनका परिवार टर्मिनल के निकास द्वार पर पहुंचा तो जो तख्तियां और पोस्टर लिए हुए लोग उन्हें माला पहनाने के लिए दौड़ पड़े और उन्हें अपने कंधों पर उठाने की कोशिश करने लगे. भीड़ के कारण सुरक्षा अधिकारियों को उन्हें वापस लाउंज में ले जाना पड़ा. फैंस स्थानीय समयानुसार रात 9 बजे से ही हवाई अड्डे के आगमन टर्मिनल के पास इंतजार कर रहे थे. 

40 साल बाद पाकिस्तान को दिलाया गोल्ड 

हालांकि उनकी उड़ान इस्तांबुल से सुबह एक बजकर 29 मिनट के आसपास उतरने वाली थी. सरकार के कई मंत्री और अधिकारी भी नदीम का स्वागत करने और उन्हें माला पहनाने के लिए लाउंज में मौजूद थे. अरशद नदीम ने 1984 के लॉस एंजिलिस ओलंपिक खेलों के बाद पाकिस्तान का पहला गोल्ड मेडल जीता. तब देश ने हॉकी में गोल्ड मेडल जीता था. नदीम ओलंपिक गोल्ड मेडल जीतने वाले पाकिस्तान के पहले ट्रैक एवं फील्ड खिलाड़ी भी हैं.

Trending news