Neeraj Chopra : नीरज मेरा भी बेटा, अल्लाह-ताला उसे भी... अरशद नदीम की मां का ये वीडियो दिल जीत लेगा
Advertisement
trendingNow12376227

Neeraj Chopra : नीरज मेरा भी बेटा, अल्लाह-ताला उसे भी... अरशद नदीम की मां का ये वीडियो दिल जीत लेगा

पेरिस ओलंपिक में पुरुषों के भाला फेंक इवेंट फाइनल में गोल्ड मेडल जीतने वाले पाकिस्तान के अरशद नदीम की मां का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में अरशद की मां नीरज चोपड़ा पर प्यार बरसाती नजर आईं. उन्होंने नीरज चोपड़ा को अपने बेटे जैसा कहा.

Neeraj Chopra : नीरज मेरा भी बेटा, अल्लाह-ताला उसे भी... अरशद नदीम की मां का ये वीडियो दिल जीत लेगा

Arshad Nadeem Mother Video : पेरिस ओलंपिक 2024 में पुरुषों के जेवलिन थ्रो इवेंट में पाकिस्तान के अरशद नदीम ने इतिहास रचते हुए गोल्ड मेडल जीता. भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा दूसरे स्थान पर रहे और देश को सिल्वर मेडल जिताया. जीत के बाद से ही सोशल मीडिया पर बधाईओं का सिलसिला जारी है. दोनों देश अपने स्टार्स की उपलब्धि का जश्न मन रहे हैं. इस बीच अरशद नदीम की मां के एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह भारत के लाल नीरज चोपड़ा की सराहना कर रही हैं. उन्होंने नीरज चोपड़ा को अपने बेटे जैसा ही बताया है.

क्या बोलीं अरशद की मां?

अरशद नदीम की मां ने 'Independent Urdu' को दिए एक इंटरव्यू में कहा, 'वह मेरे बेटे जैसा है. वह नदीम का दोस्त भी है और भाई भी. हार-जीत तो खेल का हिस्सा है. अल्लाह-ताला उसे आशीर्वाद दें और वह मेडल जीतें. वे भाई जैसे हैं, मैंने नीरज के लिए भी दुआ की है.' उन्होंने आगे कहा, 'मैं पूरे पाकिस्तान की शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने नदीम को सपोर्ट किया और मेरे बेटे के लिए दुआएं मांगीं.'

नीरज की मां बोलीं - अरशद मेरे बेटे जैसा...

नीरज चोपड़ा की मां सरोज ने भी अरशद को अपने बेटे जैसा बताया. नीरज के सिल्वर मेडल जीतने के बाद उन्होंने कहा, 'हम सिल्वर मेडल से बहुत खुश हैं, जिसने गोल्ड मेडल जीता वह भी हमारा बच्चा है और जिसने सिल्वर मेडल जीता वह भी हमारा बच्चा है... सभी एथलीट हैं. सभी कड़ी मेहनत करते हैं.' उन्होंने आगे कहा, 'नदीम भी अच्छा है, वह अच्छा खेलता है. नीरज और नदीम में कोई अंतर नहीं है. हमें गोल्ड और सिल्वर मेडल मिला, हमारे लिए कोई अंतर नहीं है.'

ओलंपिक रिकॉर्ड के साथ नदीम ने जीता गोल्ड

अरशद नदीम ने ओलंपिक रिकॉर्ड को धवस्त करते हुए इतिहास रचा. जेवल‍िन थ्रो में ओलंप‍िक रिकॉर्ड एंड्रियास थोरकिल्डसेन के नाम था, जिन्होंने 23 अगस्त 2008 को बीजिंग ओलंप‍िक में 90.57 मीटर दूर भाला फेंक नाम किया था. हालांकि, अब अरशद नदीम  ओलंपिक में सबसे दूर भाला फेंकने वाले एथलीट बन गए हैं. नदीम ने एंड्रियास थोरकिल्डसेन के ओलंपिक रिकॉर्ड को एक नहीं, बल्कि दो बार तोड़ा. नदीम का आखिरी थ्रो 91.79 मीटर भी पुराने ओलंपिक रिकॉर्ड से बेहतर रहा. पाकिस्तान को ओलंपिक में 40 साल बाद कोई कोई मेडल मिला. वहीं, नदीम पाकिस्तान के लिए इंडिविजुअल गोल्ड जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

नीरज ने जीता दूसरा ओलंपिक मेडल

नीरज चोपड़ा भले ही देश को गोल्ड नहीं दिला पाए, लेकिन अपना दूसरा ओलंपिक मेडल जरूर जीतने में कामयाब रहे. नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा था. वह ट्रैक एंड फील्ड में गोल्ड जीतने वाली पहले भारतीय बने थे. अब उन्होंने सिल्वर मेडल (89.45 मीटर) जीतने के साथ खुद को एक एलीट क्लब में शामिल कर लिया. वह पहलवान सुशील कुमार और बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु के बाद लगातार दो ओलंपिक में मेडल जीतने वाले तीसरे भारतीय बन गए हैं.

Trending news