स्पेन के राफेल नडाल की गिनती दुनिया के महान टेनिस खिलाड़ियों में होती है. उनकी खतरनाक सर्विस के सभी दीवाने हैं. अब ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में उनका मुकाबला डेनियल मेदवेदेव से होगा.
Trending Photos
मेलबर्न: पिछले साल जुलाई में विम्बलडन खत्म होने के बाद से टेनिस जगत में एक ही चर्चा है कि 21 ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने वाला पहला पुरूष खिलाड़ी कौन होगा. पूरा फोकस नोवाक जोकोविच पर रहा और किसी ने रफेल नडाल के बारे में नहीं सोचा. अब 2022 के पहले ग्रैंडस्लैम का फाइनल खेलने जा रहे नडाल इतिहास रचने से एक जीत दूर है.
ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में राफेल नडाल का सामना अमेरिका के डेनियल मेदवेदेव से होगा. जो लगातार दूसरा खिताब जीतने की दहलीज पर है और पहले ग्रैंडस्लैम के बाद लगातार दूसरा जीतना भी अपने आप में एक रिकॉर्ड है. ऑस्ट्रेलियाई ओपन शुरू होने से एक दिन पहले नोवाक जोकोविच के निर्वासन और नडाल के लंबे समय कोर्ट से दूर रहने से पहले 21वें ग्रैंडस्लैम की होड़ काफी रोमांचक थी. पैर की चोट से जूझने और कोरोना संक्रमण का शिकार होने के बाद नडाल को पता नहीं था कि वह ऑस्ट्रेलियाई ओपन खेल भी सकेंगे या नहीं.
It's a sixth #AusOpen final for @RafaelNadal
He outlasts Matteo Berrettini in a 6-3 6-2 3-6 6-3 thriller #AusOpen · #AO2022
नडाल ने जीता सेमीफाइनल मुकाबला
इतिहास रचने के करीब राफेल नडाल
फेडरर-नोवाक हैं बाहर
@wwos · @espn · @eurosport · @wowowtennis pic.twitter.com/UIbtfGbKvq
— #AusOpen (@AustralianOpen) January 28, 2022
रोजर फेडरर और नोवाक जोकोविच के समान राफेल नडाल के नाम 20 ग्रैंडस्लैम खिताब हैं. कोरोना टीकाकरण के कड़े नियमों का पालन नहीं करने के कारण जोकोविच को ऑस्ट्रेलिया से निर्वासित कर दिया गया जबकि फेडरर दाहिने घुटने की सर्जरी के बाद अभी पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं. उन्होंने कहा, ‘ मेरा फोकस सिर्फ ऑस्ट्रेलियाई ओपन पर है, और कुछ नहीं. मेरे लिए 21वें खिताब से अधिक अहम है कि मैं यहां खेल रहा हूं.’
राफेल नडाल ने 2020 फ्रेंच ओपन में अपना 20वां खिताब जीता था. वहीं जोकोविच 2021 में ऑस्ट्रेलियाई ओपन, फ्रेंच ओपन और विम्बलडन जीतकर 17वें से 20वें खिताब तक पहुंचे. अमेरिकी ओपन फाइनल में वह मेदवेदेव से हार गए थे. मेदवेदेव ने कहा, ‘एक बार फिर महानतम खिलाड़ियों में से एक के सामने हूं. वह भी 21वें ग्रैंडस्लैम के लिए खेल रहा है.’ मेदवेदेव 2019 अमेरिकी ओपन के फाइनल में नडाल से और 2021 ऑस्ट्रेलियाई ओपन के फाइनल में जोकोविच से हारे, लेकिन अमेरिकी ओपन फाइनल में उन्होंने जोकोविच को हराया.
नडाल 29वीं बार ग्रैंडस्लैम फाइनल में पहुंचने के बाद अपने आंसू नहीं छिपा सके. यहां उन्होंने सिर्फ एक बार 2009 में खिताब जीता है. उन्होंने कहा, ‘ मैं यहां कई बार अद्भुत फाइनल खेला, लेकिन जीत नहीं सका. मुझे एक मौका और मिला है जो मैने कभी सोचा भी नहीं था. मैं खुशकिस्मत महसूस कर रहा हूं.’
(इनपुट: भाषा)