Boxer Died: बाक्सिंग की दुनिया से एक बहुत ही झटका देने वाली खबर गुरुवार को सामने आई है. दरअसल जर्मनी के मशहूर बॉक्सर मूसा यमक (Musa Yamak) लाइव मैच के ठीक बीच में अपनी जान से हाथ धो बैठे.
Trending Photos
Boxer Died in Live Match: बाक्सिंग की दुनिया से एक बहुत ही झटका देने वाली खबर गुरुवार को सामने आई है. दरअसल जर्मनी के मशहूर बॉक्सर मूसा यमक (Musa Yamak) लाइव मैच के ठीक बीच में अपनी जान से हाथ धो बैठे. खेल जगत के लिए ये खबर बेहद चौंकाने वाली है. बता दें कि ये मुक्केबाज अपने करियर में एक भी फाइट नहीं हारा था और उन्होंने अपने सभी मुकाबले नॉक आउट के जरिए ही जीते थे.
बॉक्सर मूसा यमक (Musa Yamak) की मौत के पीछे जो वजह सामने आ रही है उसने सभी को हिला कर रख दिया है. बता दें कि मूसा की मौत मैच में ज्यादा मार खाने से नहीं बल्कि मैच के बीच में हार्ट अटैक आने से हुई. मूसा 38 साल के थे और उनको 14 मई को एक मैच के दौरान हार्ट अटैक आया था. बता दें कि मूसा कभी भी अपना मुकाबला नहीं हारे थे और उनके नाम इस खेल के कई बड़े खिताब भी थे.
मूसा (Musa Yamak) की मौत की घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मूसा अपने विरोधी बॉक्सर के खिलाफ लड़ते-लड़ते अचानक गिर पड़ते हैं. थोड़ी देर में रिंग के अंदर भीड़ लग जाती है और मूसा की टीम उनको उठाकर उपचार के लिए लेकर जाती है. लेकिन बुरी खबर ये रही कि ये चैंपियन बॉक्सर अपनी जान नहीं बचा पाया.
Devastating Moment Champion Boxer Collapses and Dies from Heart Attack (Warning: Distressing Video)
Undefeated Turkish-German boxer Musa Yamak collapsed as he tried to come out for the 3rd round of his 9th professional bout near Munich, Germany. pic.twitter.com/RSzeDO6s9J
— Nikos(@CyprusNik) May 17, 2022
दरअसल यूरोपियन चैंपियनशिर और एशियन चैंपियनशिप के विजेता बॉक्सर मूसा (Musa Yamak) और यूगांडा के हमजा वानडेरा के बीच एक मुकाबला चल रहा था. इसी दौरान दूसरे राउंड में मूसा को वानडेरा ने एक जोरदार मुक्का जड़ा. इसके बाद तीसरे राउंड से ठीक पहले मूसा रिंग में गिर गए और फिर उठ ही नहीं पाए. उन्हें देख वहां मौजूद मैच ऑफिशियल उनके पास पहुंचे और उन्हें जल्दी अस्पताल पहुंचाया. वहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.