चोटिल होने की वजह से विजेंदर सिंह का अमेरिका में होने वाला बहुप्रतीक्षित पेशेवर डेब्यू टल गया.
Trending Photos
नई दिल्ली: भारत के स्टार मुक्केबाज विजेंदर सिंह का 12 अप्रैल को होने वाला अमेरिका में बहुप्रतीक्षित पेशेवर डेब्यू सोमवार को टल गया जब लॉस एंजिलिस में अभ्यास सत्र के दौरान वह चोटिल हो गए. मुक्केबाजी में भारत के पहले ओलंपिक और वर्ल्ड चैंपियनशिप के पदक विजेता 33 साल के विजेंदर को वेसिली लोमाचेनको-एंथोनी क्रोला अंडरकार्ड में स्टेपलस सेंटर में अमेरिका में पेशेवर डेब्यू करना था. यह आठ दौर का मुकाबला था जिसमें उनके प्रतिद्वंद्वी पर फैसला अब तक नहीं किया गया था.
विजेंदर ने बताया, ‘‘शुक्रवार को अभ्यास सत्र के दौरान मैं चोटिल हो गया. मेरी बायीं आंख में दो तरह के टांकें लगे हैं और डॉक्टरों ने कहा है कि आगामी शुक्रवार को वे बाहरी टांके हटा देंगे.’’
विजेंदर 10 मैचों के अपने पेशेवर करियर के दौरान अब तक अजेय रहे हैं और इस दौरान उन्होंने डब्ल्यूबीओ एशिया पैसीफिक सुपर वेल्टरवेट खिताब भी जीता. वह 2015 में पेशेवर मुक्केबाज बने थे.
There’s a bad news for my fans,I got injured during the sparring session and sustained six stitches on my left eyebrow.
Unfortunately will not be able to fight on 12th April in LA(USA).
रुक जाना नहीं है हमें हार के,काटों पे चलके ही मिलेंगे साये बहार के pic.twitter.com/0RQiBssLYt— Vijender Singh (@boxervijender) March 25, 2019
विजेंदर ने कहा, ‘‘मैं जिस मुक्केबाज के साथ अभ्यास कर रहा था मुझे उसका नाम नहीं पता लेकिन मुझे उसकी कोहनी लगी. इस तरह की चीज के कारण पीछे हटना निराशाजनक है लेकिन मेरा विश्वास है कि भगवान जो करता है सही करता है. इसलिए मुझे यकीन है कि उसके पास मेरे लिए बेहतर योजना है.’’
यह पूछने पर कि क्या अमेरिका में उनके पदार्पण मुकाबले का नया कार्यक्रम तय कर लिया गया है, हरियाणा के इस मुक्केबाज ने कहा, ‘‘मेरी चोट ठीक होने के बाद ही इसका पता चलेगा. इसमें कुछ समय लगेगा. मेरे ट्रेनर (फेडी रोच) उस लड़के से काफी नाराज थे जिसने गलती से मुझे हिट किया. लेकिन यह जीवन का हिस्सा है और मैं निराश नहीं होता.’’ उन्होंने कहा, ‘‘क्योंकि इसके अलावा मैं यहां ट्रेनिंग का लुत्फ उठा रहा हूं. मैं यहां अपना नाम बनाने को लेकर उत्साहित हूं.’’
(इनपुट-भाषा)