27 साल पहले आज ही के दिन सचिन ने की थी ओपनिंग की शुरुआत और बना ये इतिहास
Advertisement
trendingNow1873937

27 साल पहले आज ही के दिन सचिन ने की थी ओपनिंग की शुरुआत और बना ये इतिहास

टीम इंडिया (Team India) के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के लिए 27 मार्च का दिन बेहद खास है. आज से 27 साल पहले उन्होंने वनडे में अपनी बैटिंग पोजीशन चेज की थी. इसके बाद न सिर्फ सचिन बल्कि पूरी भारतीय क्रिकेट टीम की किस्मत हमेशा के लिए बदल गई थी.

सचिन तेंदुलकर (फोटो-BCCI)

नई दिल्ली: मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने शनिवार की सुबह ये जानकारी दी कि वो कोरोना वायरस टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं. सचिन ने बताया कि उन्होंने खुद को घर में क्वारंटीन कर लिया है, लेकिन दिग्गज बल्लेबाज ने आज ही के दिन 27 साल पहले अपने करियर में इतिहास बनाने की शुरुआत की थी.

  1. 27 साल पहले सचिन ने शुरू की थी ओपनिंग
  2. न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में की थी शुरुआत
  3. सचिन ने मैच में 49 गेंदों पर 82 रन बनाए थे

27 मार्च सचिन के लिए खास

27 मार्च 1994 को ऑकलैंड (Auckland) में न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ दूसरे वनडे के दौरान ओपनर नवजोत सिंह सिद्धू की गर्दन की चोट के कारण ओपनिंग करने के लिए मौजूद नहीं थे और फिर टीम मैनेजमेंट ने सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को ओपनिंग करने के लिए कहा था.
 

यह भी पढ़ें- Team India की करारी हार के बाद बोले Virender Sehwag, इस बड़ी वजह से भारत हार गया मैच

सचिन की शानदार पारी

सचिन तेंदुलकर अपनी मर्जी से से ओपनिंग करना चाहते थे, लेकिन टीम मैनेजमेंट को डर था कि नई गेंद से वह अपने बेस्ट बल्लेबाज को कहीं खो न दें. हालांकि सचिन ने पारी की शुरुआत की और उन्होंने महज 49 गेंदों पर 82 रनों की शानदार पारी खेलकर न्यूजीलैंड से मिले 143 रन के लक्ष्य को 23.2 ओवर में ही 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया था.

 

 

 

बदल गई सचिन की किस्मत

उस ओपनिंग पारी ने सचिन की जिंदगी ही बदल दी और वह उसके बाद हमेशा ओपनिंग करने लगे. तेंदुलकर ने अपने 49 शतकों में से 45 शतक बतौर ओपनर बनाए हैं. ओपनिंग करने से पहले तक उन्होंने 69 मैचों में नंबर 3 से नंबर 7 तक बल्लेबाजी की है, जिसमें उन्होंने 30.84 की औसत से 13 अर्धशतकों की मदद से 1758 रन बनाए हैं. इनमें से ज्यादातर फिफ्टी नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए आई है.

 

 

नंबर-4 पर भी हिट थे सचिन

सचिन तेंदुलकर ने 35 बार नंबर चार पर बल्लेबाजी की है, जिसमें उन्होंने 4 शतक लगाए हैं. इसके अलावा उन्होंने 9 बार नंबर 3 और पर एक-एक बार नंबर 5 पर और नंबर 6 पर बल्लेबाजी की है. सचिन ने ज्यादातर मौकों पर सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) और वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) के साथ ओपनिंग की है

Trending news