डिविलियर्स ने फैंस को दिया जोरदार झटका, धन्यवाद कहते हुए IPL को भी कहा अलविदा
Advertisement

डिविलियर्स ने फैंस को दिया जोरदार झटका, धन्यवाद कहते हुए IPL को भी कहा अलविदा

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने सभी को चौंकाते हुए अब क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स से संन्यास का ऐलान कर दिया है. अब वह IPL और दुनिया की किसी भी टी20 क्रिकेट लीग में नहीं खेलेंगे. डिविलियर्स ने IPL के 184 मैचों में खेलते हुए कुल 5162 रन बनाए, जिसमें 40 अर्धशतक और 3 शतक शामिल रहे.

AB de Villiers

नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने सभी को चौंकाते हुए अब क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स से संन्यास का ऐलान कर दिया है. एबी डिविलियर्स हालांकि इंटरनेशनल क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले चुके थे, लेकिन अब वह IPL और दुनिया की किसी भी टी20 क्रिकेट लीग में नहीं खेलेंगे. एबी डिविलियर्स ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'यह एक अविश्वसनीय यात्रा रही है, लेकिन मैंने सभी क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है. मैंने अपने बैकयार्ड में बड़े भाइयों के साथ क्रिकेट खेलना शुरू किया तब से ही मैंने पूरे आनंद और बेलगाम उत्साह के साथ इस खेल को खेला है. अब 37 साल की उम्र में वह लौ अब उतनी तेजी से नहीं जलती. धन्यवाद.'

शानदार रहा डिविलियर्स का क्रिकेट करियर 

डिविलियर्स ने IPL के 184 मैचों में खेलते हुए कुल 5162 रन बनाए, जिसमें 40 अर्धशतक और 3 शतक शामिल रहे. डिविलियर्स का स्ट्राइक रेट इस दौरान 151 से ज्यादा का रहा है. डिविलियर्स ने अपने देश दक्षिण अफ्रीका के लिए 114 टेस्ट मैचों की 91 पारियों में 50.66 की औसत से 8765 रन बनाए हैं, जिसमें 22 शतक और 46 अर्धशतक शामिल हैं. टेस्ट में उनका सर्वोच्च स्कोर 278 है.वहीं उन्होंने 228 वनडे मैच खेले हैं, जिनमें 53.50 की औसत से 9,577 रन बनाए हैं. वनडे में उनके नाम 25 शतक और 53 अर्धशतक शामिल हैं.

बेहतरीन रहे हैं रिकॉर्ड्स 

वनडे में उनका सर्वाधिक स्कोर 176 रन है. टी-20 में डिविलियर्स ने अपने देश के लिए 78 मैच खेले हैं और 1672 रन बनाए हैं. टी-20 में उन्होंने 26.12 की औसत से रन बनाए हैं. खेल के सबसे छोटे प्रारुप में उनके नाम 10 अर्धशतक हैं और नाबाद 79 उनका सर्वोच्च स्कोर है. बता दें कि एबी डिविलियर्स ने अपने पूरे टी20 करियर में 9424 रन बनाए. डिविलियर्स के बल्ले से 4 शतक, 69 अर्धशतक निकले. 340 टी20 मैचों में उनका बल्लेबाजी औसत 37.24 रहा जो कि सच में काबिले तारीफ है. मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर डिविलियर्स ने अपने टी20 करियर में 436 छक्के लगाए. साथ ही उन्होंने 230 कैच भी लपके हैं.

RCB ने दिया ऐसा रिएक्शन

RCB ने ट्वीट कर लिखा, 'एबी डिविलियर्स का खेल के सभी प्रारूपों से संन्यास का ऐलान. एक युग का समापन हो गया. आप जैसा कोई नहीं है, एबी. हम आपको आरसीबी में बहुत मिस करने वाले हैं. जो भी आपने किया और टीम को जो भी दिया है, फैन्स के लिए और क्रिकेट के चाहने वालों की तरफ से आपका धन्यवाद. हैप्पी रिटायरमेंट, लेजेंड.'

डिविलियर्स ने कही दिल की बात

डिविलियर्स ने कहा, 'यही (उम्र) वास्तविकता है, जिसे मुझे स्वीकार करना चाहिए और भले ही यह अचानक लग सकता है, इसलिए मैं आज यह घोषणा कर रहा हूं. मेरे पास मेरा समय है. क्रिकेट मेरे लिए असाधारण रूप से दयालु रहा है. चाहे टाइटन्स, या प्रोटियाज, या आरसीबी, या दुनिया भर के लिए खेलना, खेल ने मुझे अकल्पनीय अनुभव और अवसर दिए हैं, और मैं हमेशा आभारी रहूंगा.' डिविलियर्स ने आगे कहा, 'मैं हर टीम के साथी, हर प्रतिद्वंद्वी, हर कोच, हर फिजियो और हर स्टाफ सदस्य को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने एक ही रास्ते पर यात्रा की है, और दक्षिण अफ्रीका में, भारत में, जहां भी मैंने खेला है, मुझे मिले समर्थन से मैं विनम्र हूं. अंत में, मुझे पता है कि मेरे परिवार- मेरे माता-पिता, मेरे भाई, मेरी पत्नी डेनिएल और मेरे बच्चों के बलिदान के बिना कुछ भी संभव नहीं होता. मैं अपने जीवन के अगले अध्याय की प्रतीक्षा कर रहा हूं, जब मैं वास्तव में उन्हें पहले स्थान पर रख सकूंगा.'

Trending news