SRH vs PBKS: 23 साल के बल्लेबाज ने तोड़ा विराट कोहली का धांसू IPL रिकॉर्ड, सबको पीछे छोड़ बना नंबर-1
Advertisement
trendingNow12254900

SRH vs PBKS: 23 साल के बल्लेबाज ने तोड़ा विराट कोहली का धांसू IPL रिकॉर्ड, सबको पीछे छोड़ बना नंबर-1

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल 2024 खेल रहे 23 साल के अभिषेक शर्मा ने विराट कोहली का एक बड़ा IPL रिकॉर्ड तोड़ दिया है. उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच हुए मैच में यह कमाल किया.

SRH vs PBKS: 23 साल के बल्लेबाज ने तोड़ा विराट कोहली का धांसू IPL रिकॉर्ड, सबको पीछे छोड़ बना नंबर-1

Abhishek Sharma broke Kohli Record: सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल 2024 खेल रहे 23 साल के अभिषेक शर्मा ने विराट कोहली का एक बड़ा IPL रिकॉर्ड तोड़ दिया है. उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच हुए मैच में यह कमाल किया. मौजूदा आईपीएल सीजन में बल्ले से गदर मचा रहे अभिषेक शर्मा ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में भी तूफानी पारी खेली. उन्होंने मात्र 28 गेंदों का सामना करते हुए 66 रन ठोके, जो हैदराबाद की जीत में बेहद अहम साबित हुए.

कोहली का 8 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में अभिषेक शर्मा ने अपनी 66 रनों की पारी में 5 छक्के लगाए. उन्होंने इस मैच में मात्र 21 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. अभिषेक ने इस मैच में लगाए छक्कों के साथ ही किसी भारतीय द्वारा एक आईपीएल सीजन में लगाए सर्वाधिक छक्कों का विराट कोहली का 8 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. इस 23 वर्षीय खिलाड़ी के नाम अब 2024 के आईपीएल में 41 छक्के दर्ज हो हैं. उन्होंने 2016 में कोहली के 38 और मौजूदा सीजन में 37 छक्कों की संख्या को पीछे छोड़ दिया है और नंबर-1 बन गए हैं.

एक IPL सीजन में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले भारतीय

अभिषेक शर्मा - 41 (2024)
विराट कोहली - 38 (2024)
विराट कोहली - 37 (2024)
ऋषभ पंत - 37 (2018)
शिवम दुबे - 35 (2023)

गेल के नाम दर्ज है महारिकॉर्ड

कुल मिलाकर क्रिस गेल के नाम आईपीएल के एक सीज़न में सबसे अधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड है. उन्होंने 2012 में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 59 छक्कों की बरसात की थी. गेल ने 2013 और 2011 सीजन में क्रमशः 51 और 44 छक्के भी लगाए थे. कोलकता नाइट राइडर्स के विस्फोटक ऑलराउंडर आंद्रे रसेल लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 2019 में 52 छक्के लगाए थे और जोस बटलर पांचवें नंबर पर हैं. 2022 में उन्होंने 44 छक्के जड़े थे.

हैदराबाद के लिए सबसे ज्यादा छक्के

अभिषेक शर्मा एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. उन्होंने मौजूद सीजन में 41 छक्के लगा दिए हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हेनरिक क्लासेन हैं. उन्होंने मौजूद सीजन में 33 छक्के जड़े हैं. डेविड वॉर्नर हैदराबाद के लिए खेलते हुए एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 2016 में 31 छक्के ठोके थे.

Trending news