AFG vs SA : सेमीफाइनल में फ्लॉप शो के बीच इतिहास रच गया ये अफगानिस्तानी 'हीरा', T20 WC में पहली बार हुआ ऐसा
Advertisement
trendingNow12310422

AFG vs SA : सेमीफाइनल में फ्लॉप शो के बीच इतिहास रच गया ये अफगानिस्तानी 'हीरा', T20 WC में पहली बार हुआ ऐसा

T20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 9 विकेट से हराकर फाइनल का टिकट कटाया. भले ही अफगानिस्तान का मैच में शर्मनाक प्रदर्शन रहा, लेकिन अफगानिस्तान के एक खिलाड़ी ने इतिहास रच दिया.

AFG vs SA : सेमीफाइनल में फ्लॉप शो के बीच इतिहास रच गया ये अफगानिस्तानी 'हीरा', T20 WC में पहली बार हुआ ऐसा

AFG vs SA Semi Final : T20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 9 विकेट से हराकर फाइनल का टिकट कटाया. भले ही अफगानिस्तान का मैच में शर्मनाक प्रदर्शन रहा, लेकिन अफगानिस्तान के एक खिलाड़ी ने इतिहास रच दिया. अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी ने इस टूर्नामेंट में कमाल करते हुए नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया. इस गेंदबाज ने कुछ ऐसा किया जो अब तक इस टूर्नामेंट के इतिहास में कभी नहीं हुआ था.

T20 वर्ल्ड कप में पहली बार हुआ ऐसा

साउथ अफ्रीका का अफगानिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में क्विंटन डिकॉक के रूप में एक ही विराट गिरा. यह विकेट अफगानिस्तानी पेसर फजलहक फारूकी ने लिया. टूर्नामेंट में फारूकी का यह 17वां शिकार था. इसके साथ ही ऐसा पहली टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार हुआ है, जब किसी गेंदबाज ने एक सीजन में 17 विकेट चटकाए हैं. 17वें विकेट के साथ ही फारूकी ने इतिहास भी रच दिया.

फारूकी ने रचा इतिहास

फजलहक फारूकी टी20 वर्ल्ड कप के किसी एक सीजन में सबसे विकेट विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. इनसे पहले यह रिकॉर्ड श्रीलंका के वानिन्दु हसरंगा के नाम था, जिन्होंने 2021 टी20 वर्ल्ड कप में 16 विकेट चटकाए थे. फारूकी ने मौजूदा सीजन में 17 विकेट लेकर यह वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह फारुकी के इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं. वह टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अब तक 15 विकेट ले चुके हैं. इंग्लैंड के खिलाफ टीम के सेमीफाइनल मैच में 3 विकेट लेकर वह महारिकॉर्ड बना सकते हैं.

T20 वर्ल्ड कप के किसी एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट

17 - फजलहक फारूकी (अफगानिस्तान, 2024)
16 - वनिन्दु हसरंगा (श्रीलंका, 2021)
15 - अजंता मेंडिस (श्रीलंका, 2012)
15 - वनिन्दु हसरंगा (श्रीलंका, 2022)
15* - अर्शदीप सिंह (भारत, 2024)

अफगानिस्तान के नाम हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड

T20 इंटरनेशनल मैचों में अफगानिस्तान का सबसे कम स्कोर

56 रन vs दक्षिण अफ्रीका, तारौबा, 2024*
72 रन vs बांग्लादेश, मीरपुर, 2014
80 रन vs दक्षिण अफ्रीका, ब्रिजटाउन, 2010
80 रन vs इंग्लैंड, कोलंबो, 2012

Trending news