Zimbabwe के खिलाफ Afghanistan के Hashmatullah Shahidi ने जानबूझकर की Misfielding, अंपायर ने दी ये सजा
Advertisement
trendingNow1865208

Zimbabwe के खिलाफ Afghanistan के Hashmatullah Shahidi ने जानबूझकर की Misfielding, अंपायर ने दी ये सजा

अफगानिस्तान (Afghanistan) के फील्डर हशमतुल्लाह शाहिदी (Hashmatullah Shahidi) की चालाकी की वजह से उनकी पूरी टीम को शर्मसार होना पड़ा. उनकी इस हरकत का फायदा विपक्षी टीम जिम्बाब्वे (Zimbabwe) को मिला.

 

हशमतुल्लाह शाहिदी (फोटो-Twitter)

नई दिल्ली: अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे (AFG vs ZIM) के बीच जारी दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन एक अजीबो गरीब घटना देखने को मिली. इस मैच में अफगानिस्तान (Afghanistan) के फील्डर हशमतुल्लाह शाहिदी (Hashmatullah Shahidi) ने ऐसी हरकत की जिससे पूरी टीम को सजा भुगतनी पड़ी.

  1. हशमतुल्लाह शाहिदी ने तोड़ा नियम
  2. AFG को फायदा पहुंचाने की कोशिश
  3. अंपायर ने AFG टीम को दी सजा

क्रीज पर जम गए थे सिकंदर रजा

जब जिम्बाब्वे (Zimbabwe) का स्कोर 281/8 था और इस टीम की तरफ से सिकंदर रजा (Sikandar Raza) 79 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे.  दूसरे छोर पर रजा था साथ निभा रहे थे ब्लेसिंग मुजाराबानी (Blessing Muzarabani) जो तब तक अपना खाता थी नहीं खोल पाए थे.

यह भी पढ़ें- माइकल वॉन ने विराट कोहली को दी अहम सलाह, टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के भी बताए उपाय

वापस स्ट्राइक लेना चाहते थे थे सिकंदर

सिकंदर रजा ने एक ओवर की आखिरी गेंद पर कवर की तरफ शॉट लगाया और सिंगल लेने की कोशिश की ताकि स्ट्राइक वापस अपने पास रखी जी सके. गेंद बाउंड्री से कुछ इंच पहले रुकी और तब तक दोनों बल्लेबाज दोड़कर 1 रन पूरे कर चुके थे. अफगान फील्डर हशमतुल्लाह शाहिदी ने चालाकी दिखाते हुए एक पैर बाउंड्री पर रखा और गेंद पकड़ लिया.

 

फील्डर ने ऐसा क्यों किया?

इस गेंद पर चौका लगने का मतलब था कि अगले ओवर में ब्लेसिंग मुजाराबानी (Blessing Muzarabani) को स्ट्राइक मिले और अफगानिस्तान (Afghanistan) को बाकी 2 पुछल्ले बल्लेबाजों को आउट करने में आसानी हो, इस तरह जिम्बाब्वे (Zimbabwe) की पहली पारी समाप्त की जा सके.

 

अंपायर ने दी सजा

वहां मौजूद फील्ड अंपायर अहमद शाद पकतीन (Ahmed Shah Pakteen) और अलीम दार (Aleem Dar) ने इस घटना का संज्ञान लिया. उन्होंने बातचीत के बाद आईसीसी (ICC) के 19.8 नियम के तहत जिम्बाब्वे (Zimbabwe) को एक एक्ट्रा रन दे दिया गया. यही नहीं अगली गेंद पर सिकंदर रजा को स्ट्राइक भी दे दी गई.

 

 

क्या कहता है नियम 19.8?

आईसीसी के नियम 19.8 के मुताबिक, "अगर ओवर थ्रो या किसी फ़ील्डर ने जानबूझकर बाउंड्री जाने दी हो तब बल्लेबाज़ों के द्वारा पूरे किए गए रन को भी जोड़कर दिया जाना चाहिए. पूरे किए रन के साथ अगर बल्लेबाज़ थ्रो या एक्ट के वक्त कोई रन पूरा करने के लिए एक दूसरे को क्रास कर चुके हों तो वो भी रन पूरा माना जाएगा.'

Trending news