Asia Cup 2023: श्रीलंका के हाथों 2 रन की हार से छलका अफगानिस्तानी कप्तान का दर्द, बताया- अब क्या करेगी टीम
Advertisement
trendingNow11857527

Asia Cup 2023: श्रीलंका के हाथों 2 रन की हार से छलका अफगानिस्तानी कप्तान का दर्द, बताया- अब क्या करेगी टीम

Sri Lanka vs Afghanistan Result News: श्रीलंका के हाथों 2 रन से मैच हारकर अफगानिस्तान एशिया कप से बाहर हो गया है. इस हार के साथ ही अफगानिस्तानी क्रिकेट कप्तान का दर्द छलक गया. 

Asia Cup 2023: श्रीलंका के हाथों 2 रन की हार से छलका अफगानिस्तानी कप्तान का दर्द, बताया- अब क्या करेगी टीम

Afghanistan Cricket Team Captain Hashmatullah Shahidi Reaction: एशिया कप में मंगलवार को श्रीलंका के साथ खेले गए मुकाबले में अफगानिस्तान को नजदीकी हार झेलनी पड़ी. लाहौर में खेले गए मैच में अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने जान झोंक दी लेकिन उन्हें आखिर में 2 रनों से हार झेलनी पड़ी. इस हार पर अब अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी का रिएक्शन सामने आया है. शाहिदी ने कहा कि 2 रन की निराशाजनक हार के बावजूद उन्हें अपने खिलाड़ियों पर गर्व है, जिन्होंने मैदान पर अपना शत प्रतिशत योगदान दिया. 

'हमने अच्छी चुनौती दी लेकिन रिजल्ट से निराश'

अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी (Hashmatullah Shahidi) ने कहा, ‘मैं इससे बहुत निराश हूं. हमने अच्छी चुनौती (Sri Lanka vs Afghanistan Result) दी, हमने अपना शत प्रतिशत दिया. टीम जिस तरह से खेली, उस पर गर्व है. मुझे लगता है कि हमने वनडे प्रारूप में भी पिछले दो वर्षों में अच्छा क्रिकेट खेला है. ’

'वर्ल्ड कप में हम बेहतर प्रदर्शन करेंगे'

उन्होंने (Hashmatullah Shahidi) कहा, ‘हम अब भी काफी कुछ सीख रहे हैं. हमने इस टूर्नामेंट से काफी सकारात्मक चीजें सीखीं. हम विश्व कप के करीब हैं, हमने यहां जो गलत किया है, उससे सीख लेंगे ओर विश्व कप में बेहतर प्रदर्शन करेंगे. दर्शकों ने हमारा काफी समर्थन किया. हम उनके शुकग्रुजार हैं.’

हार से बाल-बाल बची श्रीलंका

वहीं रोमांचक मुकाबले में जीत (Sri Lanka vs Afghanistan Result) हासिल करने पर श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका राहत महसूस कर रहे हैं कि उनकी टीम किसी तरह जीतने में सफल रही. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘यह काफी मुश्किल रहा. इस स्कोर का बचाव करना मुश्किल था. नबी ने शानदार पारी खेली जिससे मैच हमारे हाथ से लगभग चला ही गया था. लेकिन हमने आखिर जीत हासिल कर ही ली.’

अफगानिस्तान की 2 रन से हार

मंगलवार को खेले गए रोमांचक मुकाबले (Sri Lanka vs Afghanistan Result) में अफगानिस्तान का रन रेट कम था. इसकी वजह से उसे सुपर-4 में क्वालिफाई करने के लिए श्रीलंका की ओर से दिया गया 292 रन का लक्ष्य 37.1 ओवर में हासिल करने का टारगेट दिया गया. अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने इस टारगेट को हासिल करने के लिए आखिर तक पूरा जोर लगाया लेकिन अंत में पूरी टीम 37.4 ओवर में 289 रनों पर आउट हो गई. 

(एजेंसी भाषा)

Trending news