AFG vs IRE: इंटरनेशनल मैच के कुछ घंटो पहले लिया गया अजीबोगरीब फैसला, स्कूल कॉम्पिटिशन के लिए बदल दिया वेन्यू
Advertisement
trendingNow12132851

AFG vs IRE: इंटरनेशनल मैच के कुछ घंटो पहले लिया गया अजीबोगरीब फैसला, स्कूल कॉम्पिटिशन के लिए बदल दिया वेन्यू

AFG vs IRE Test: अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच एकमात्र टेस्ट अबुधाबी में खेला जा रहा है. इस मुकाबले को लेकर एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. इस मुकाबले से कुछ ही घंटो पहले मैच वेन्यू बदल दिया गया. अब मैच शुरू होने के बाद इसका खुलासा हुआ है. 

 

AFG vs IRE (ACB-X)

Afghanista vs Ireland Test: अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच एकमात्र टेस्ट मैच अबुधाबी में खेला जा रहा है. मैच के बीच एक हैरान कर देने वाली खबर की पुष्टि हुई. इस टेस्ट मैच की शुरुआत के कुछ घंटो पहले ही मुकाबले का वेन्यू बदलने का फैसला किया गया था. इस बात की पुष्टि अबुधाबी के क्रिकेट और स्पोर्ट्स हब के सीईओ ने की है. दोनों टीमें मौजूदा समय में टॉलरेंस ओवल मैदान में एक-दूसरे को टक्कर दें रही हैं. 

क्यों बदल गया मैच वेन्यू? 

अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच टेस्ट मैच अबुधाबी के जायद क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला था. लेकिन कुछ घंटो पहले इस मैच को टॉलरेंस ओवल में करवाने का फैसला किया गया.  दिलचस्प बात यह है कि महज स्कूल कॉम्पिटिशन के चलते यह फैसला किया गया. हालांकि, टॉलरेंस ओवल का मैदान जायद क्रिकेट स्टेडियम के करीब है. 

दोनों स्टेडियम में सीट्स का बड़ा अंतर

इंटरनेशनल क्रिकेट मैच की तुलना में स्कूल कॉम्पिटिशन को अधिक तरजीह दी गई है. जायद क्रिकेट स्टेडियम में सीटों की संख्या 20,000 है जबकि टॉलरेंस ओवल में महज 12000 लोग ही बैठ सकते हैं. इसके बावजूद यह फैसला किया गया. द आइरिश टाइम्स की मानें तो अबुधाबी के क्रिकेट और स्पोर्ट्स हब के सीईओ मैच बाउचर ने बताया, 'यह हमारा असली प्लान नहीं था. लेकिन 1-3 मार्च 2024 को होने वाली अबुधाबी स्पोर्ट्स चैंपियनशिप के चलते हमने अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड से बात की और यह फैसला किया. हमें एसीबी से समर्थन मिला. वेन्यू के प्रति लचीलेपन के लिए मैं क्रिकेट आयरलैंड, अमीरात क्रिकेट बोर्ड और इंटरनेशनल क्रिकेट बोर्ड के सभी लोगों का धन्यवाद करता हूं.'

अफगानिस्तान ने ली बैटिंग

अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने इस मुकाबले में टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया. आयरलैंड की तरफ से शानदार गेंदबाजी देखने को मिली. जिसके चलते अफगानी टीम महज 155 रन पर ही सिमट गई. जवाब में आयरलैंड ने अबतक 2 विकेट खोकर 41 रन बना लिए हैं. 

Trending news