Aiden Makram Century: साउथ अफ्रीका के ओपनर ऐडन मार्कराम (Aiden Markram) ने भारत के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच (IND vs SA 2nd Test) में केपटाउन की मुश्किल पिच पर शतक जड़कर बॉलर्स का अहंकार चूर-चूर कर दिया. उन्होंने 103 गेंदों पर 17 चौके और 2 छक्के जड़े.
Trending Photos
Aiden Makram Century : साउथ अफ्रीका के स्टार ओपनर ऐडन मार्कराम (Aiden Markram) ने भारत के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच (IND vs SA 2nd Test) में शतक जड़ा. उन्होंने केपटाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड (NCG) की मुश्किल पिच पर अपनी इस सेंचुरी से बॉलर्स का अहंकार चूर-चूर कर दिया. उन्होंने 103 गेंदों पर 17 चौके और 2 छक्के जड़े.
99 गेंदों पर पूरा किया शतक
साउथ अफ्रीका के ऐडन मार्कराम (Aiden Markram) ने केपटाउन टेस्ट की दूसरी पारी में शानदार शतक जड़ा. उन्होंने 99 गेंदों पर अपने टेस्ट करियर की 7वीं टेस्ट सेंचुरी पूरी की. मार्करम टेस्ट में सबसे तेज शतक जड़ने वाले छठे साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने अपना शतक आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे डीन एल्गर को डेडिकेट किया.
एल्गर को किया डेडिकेट
मार्कराम ने अपना ये शतक कप्तानी संभाल रहे डीन एल्गर को डेडिकेट किया. एल्गर पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि वह इस टेस्ट मैच के बाद क्रिकेट के लंबे फॉर्मेट से संन्यास ले लेंगे. एल्गर ने भी ड्रेसिंग रूम में अपनी सीट पर खड़े होकर तालियां बजाईं और मार्कराम का अभिवादन स्वीकार किया.
पहले ही दिन गिरे थे 23 विकेट
न्यूलैंड्स की इस पिच पर पहले ही दिन कुल 23 विकेट गिरे. दूसरे दिन मार्कराम ने जैसे खूंटा गाड दिया. हालांकि दूसरे छोर से विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा. साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी 36.5 ओवर में 176 रन पर सिमट गई. इससे भारत को जीत के लिए 79 रनों का लक्ष्य मिला. मार्कराम के अलावा डीन एल्गर (12), डेविड बेडिंघम (11) और मार्को यानसेन (11) ही दहाई के आंकडे को छू पाए.
छठा सबसे तेज शतक
मार्कराम से पहले पूर्व दिग्गज एबी डिविलियर्स ने सेंचुरियन में 2020 में 75 गेंदों पर भारत के खिलाफ शतक ठोका था. वहीं हाशिम अमला ने साल 2012 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 87 गेंदों पर शतक जमाया था. साल 1966 में डेनिस लिंडसे ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 95 गेंदों पर टेस्ट शतक पूरा किया था जबकि जोंटी रोड्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सेंचुरियन में 1999 में 95 गेंदों पर सेंचुरी जड़ी थी. दिग्गज शॉन पॉलक 2001 में श्रीलंका के खिलाफ 95 गेंदों पर शतक जड़ चुके हैं.