लॉकडाउन के दौरान टीम इंडिया के टेस्ट उपकप्तान अजिंक्य रहाणे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गए हैं, उन्होंने अपनी नन्ही बेटी के साथ वीडियो शेयर किया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: लॉकडाउन को दौर में नए करतब सीखने वाले खिलाड़ियों में टीम इंडिया के टेस्ट उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) का भी नाम जुड़ गया है. रहाणे ने भी एक नया स्किल सीखा है, जिसे उन्होंने अपनी नन्ही बेटी को भी सिखाने की कोशिश की. इसका जो नतीजा हुआ, वो रहाणे ने एक वीडियो के जरिए इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के साथ शेयर किया है. रहाणे के नए स्किल और उस पर बेटी के रिएक्शन को देखकर आप भी जाहिर तौर पर अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सताया, अब ICC का दरवाजा खटखटाएंगे ये पूर्व क्रिकेटर
रहाणे कर रहे हैं गाने की कोशिश
अजिंक्य रहाणे ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है, पासिंग माई न्यूली लर्नड स्किल्स टू आर्या (अपने नए सीखे स्किल को आर्या को सिखाते हुए), लेकिन जब आप वीडियो को चालू करेंगे तो रहाणे आपको भारतीय क्लासिकल संगीत के अंदाज में लंबा आलाप भरने की कोशिश करते हुए दिखाई देंगे.
बेटी का रिएक्शन देखकर हंसने लगेंगे आप
हाथ में कॉफी मग लेकर सोफे पर बैठे रहाणे के आलाप भरने पर नीचे लेटकर दूध पी रही उनकी नवजात बेटी का रिएक्शन देखकर आप हंसने लगेंगे. दरअसल रहाणे का आलाप इतना बेसुरा है कि उनकी बेटी भी उसी सुर में साथ में रोने लगती है. रहाणे के आलाप बंद करते ही वह चुप होकर दूध पीने लगती है. रहाणे दोबारा आलाप भरते हैं तो आर्या फिर से पहले जैसा ही रिएक्शन देती है, जिस पर वीडियो में नजर नहीं आ रही रहाणे की पत्नी भी अपनी हंसी नहीं रोक पाती हैं.
मदर्स डे पर भी डाला था इमोशनल मैसेज
घर में रहते हुए रहाणे सोशल मीडिया पर भरपूर रूप से सक्रिय हैं. उन्होंने मदर्स डे पर भी एक इमोशनल मैसेज सभी के लिए पोस्ट किया था. इस मैसेज में उन्होंने अपनी मां के साथ फोटो पोस्ट करते हुए पुराने दिनों को याद किया था.