Ranji Trophy: फॉर्म में लौटे अजिंक्य रहाणे, रणजी फाइनल में लगाई फिफ्टी, सरफराज खान के भाई का भी बोला बल्ला
Advertisement

Ranji Trophy: फॉर्म में लौटे अजिंक्य रहाणे, रणजी फाइनल में लगाई फिफ्टी, सरफराज खान के भाई का भी बोला बल्ला

Ranji Trophy: मुंबई ने मैच के दूसरे दिन स्टंप तक अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट पर 141 रन बना लिये हैं. उसकी लीड अब 260 रन की हो गई है. मुंबई ने पहली पारी में 224 रन बनाए थे. इसके बाद उसने विदर्भ को पहली पारी में 105 रन पर समेटकर 119 रन की बढ़त हासिल कर ली थी.

Ranji Trophy: फॉर्म में लौटे अजिंक्य रहाणे, रणजी फाइनल में लगाई फिफ्टी, सरफराज खान के भाई का भी बोला बल्ला

Ranji Trophy Final: रणजी ट्रॉफी के फाइनल में मुंबई ने विदर्भ के खिलाफ अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. उसने मैच के दूसरे दिन स्टंप तक अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट पर 141 रन बना लिये हैं. उसकी लीड अब 260 रन की हो गई है. मुंबई ने पहली पारी में 224 रन बनाए थे. इसके बाद उसने विदर्भ को पहली पारी में 105 रन पर समेटकर 119 रन की बढ़त हासिल कर ली थी. मुंबई के लिए कप्तान अजिंक्य रहाणे ने फाइनल में जबरदस्त बैटिंग की है. उन्होंने दूसरी पारी में अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है.

5 पारियों बाद रहाणे की फिफ्टी

रहाणे कप्तान रहाणे ने खराब फॉर्म को पीछे छोड़ते हुए फाइनल मैच की दूसरी पारी में शानदार अर्धशतक लगाया. वह 109 गेंद पर 58 रन बनाकर नॉटआउट हैं. रहाणे ने 4 चौके लगाए हैं. उनके बल्ले से एक सिक्स भी निकला है. रहाणे ने चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. उन्होंने 5 पारियों के बाद फिफ्टी लगाई है. रहाणे ने पिछला अर्धशतक छत्तीसगढ़ के खिलाफ दूसरी पारी में लगाया था.

 

 

मुशीर खान भी छा गए

टीम इंडिया के लिए हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान भी शानदार फॉर्म में हैं. मुशीर ने दूसरी पारी में कप्तान रहाणे का बखूबी साथ दिया. उन्होंने भी फिफ्टी पूरी कर ली है. वह 135 गेंद पर 51 रन बनाकर नॉटआउट हैं. मुशीर ने रहाणे के साथ तीसरे विकेट के लिए 107 रन की पार्टनरशिप कर ली है.

पृथ्वी शॉ फेल

फाइनल की दूसरी पारी में ओपनर बल्लेबाल पृथ्वी शॉ फेल हो गए. वह 18 गेंद पर 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे. पृथ्वी को यश ठाकुर ने क्लीन बोल्ड कर दिया. यश की गेंद पिच पर टप्पा खाने के बाद और तेज हो गई. पृथ्वी शॉ इसे समझ नहीं पाए और गेंद उनके बैट-पैड के बीच से निकल गई. पृथ्वी बोल्ड होने के बाद हैरान होकर कुछ देर तक देखते रहे. भुपेन लालवानी 18 रन बनाकर हर्ष दुबे की गेंद पर आउट हुए.

 

 

विदर्भ के बल्लेबाज फेल

विदर्भ की टीम मैच के दूसरे दिन पहली पारी में 105 रन पर सिमट गई. उसके लिए 4 बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा पार किया. यश राठौर ने 27, अर्थव तायदे 23, आदित्य ठाकरे 19 और यश ठाकुर 16 रन बनाकर आउट हुए. मुंबई के लिए धवल कुलकर्णी, शम्स मुलानी और तनुष कोटियान ने 3-3 विकेट लिए.

Trending news