Ajinkya Rahane: टीम इंडिया से बाहर होने पर चमकी रहाणे की किस्मत, बनाए गए इस टीम के कप्तान
Advertisement
trendingNow11318362

Ajinkya Rahane: टीम इंडिया से बाहर होने पर चमकी रहाणे की किस्मत, बनाए गए इस टीम के कप्तान

Duleep Trophy: हाल ही में फिटनेस हासिल करने वाले पूर्व भारतीय कप्तान अजिंक्य रहाणे 8 से 25 सितंबर तक तमिलनाडु में आयोजित होने वाली दलीप ट्रॉफी में वेस्ट जोन की टीम का नेतृत्व करेंगे.

फोटो (File)

Duleep Trophy: टीम इंडिया से बाहर किए जाने के बाद हाल ही में फिटनेस हासिल करने वाले पूर्व भारतीय कप्तान अजिंक्य रहाणे 8 से 25 सितंबर तक तमिलनाडु में आयोजित होने वाली दलीप ट्रॉफी में वेस्ट जोन की टीम का नेतृत्व करेंगे. पिछले रविवार को पीटीआई-भाषा ने खबर दी थी कि ‘ग्रोइन चोट’ से उबर रहे रहाणे दलीप ट्राफी से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करेंगे.

स्टार खिलाड़ियों से सजी है टीम

रणजी ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची मुंबई की टीम के सदस्यों को टीम में चुना गया है जिसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने वाले खिलाड़ी पृथ्वी शॉ और शार्दुल ठाकुर तथा उभरते हुए स्टार जैसे यशस्वी जायसवाल, शम्स मुलानी, हार्दिक तामारे और तनुष कोटियान शामिल हैं. सौराष्ट्र से अनुभवी जयदेव उनादकट के अलावा हाल में राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने वाले राहुल त्रिपाठी को भी पश्चिम क्षेत्र की टीम में जगह मिली है.

सेंट्रल जोन में भी तगड़े खिलाड़ी

सेंट्रल जोन ने भी अपनी टीम घोषित की है और मध्यप्रदेश की रणजी ट्रॉफी विजेता टीम के ज्यादातर स्टार खिलाड़ी टीम में शामिल हैं जिसमें यश दूबे, शुभमन शर्मा, कुमार कार्तिकेय के साथ ऑलराउंडर वेकंटेश अय्यर शामिल हैं.

टीमें इस प्रकार हैं:

वेस्ट जोन:

अजिंक्य रहाणे (कप्तान), पृथ्वी शॉ, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक तामोर (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, तनुश कोटियन, शार्दुल ठाकुर, राहुल त्रिपाठी, सत्यजीत बच्चाव, हेत पटेल, चिंतन गाजा, जयदेव उनादकट, चिराग जानी, अतित सेठ.

सेंट्रल जोन:

करण शर्मा (कप्तान), शुभम शर्मा (उप कप्तान), हिमांशु मंत्री (विकेटकीपर), यश दूबे, प्रियम गर्ग, रिंकू सिंह, अशोक मनेरिया, अक्षय वाडकर (विकेटकीपर), गौरव यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक धोपोला, अनिकेत चौधरी, कुमार कार्तिकेय, आदित्य सर्वते और अंकित राजपूत.

Trending news