टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज अजीत आगरकर ने अपनी ऑल टाइम आईपीएल 11 चुनी है. लेकिन हैरानी की बात ये है कि आगरकर ने इस टीम से 4 बार आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाले एमएस धोनी को ही बाहर कर दिया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: आईपीएल 2022 का अब दुनियाभर के क्रिकेट फैंस को बेसब्री से इंतजार है. दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग माने जाने वाले आईपीएल की शुरुआत 26 मार्च से शुरू हो रही है. इस लीग के लिए खिलाड़ियों की बिक्री पहले ही हो चुकी है. इसी बीच आईपीएल के शुरू होने से ठीक पहले टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज अजीत आगरकर ने अपनी ऑल टाइम आईपीएल 11 चुनी है. लेकिन हैरानी की बात ये है कि आगरकर ने इस टीम का कप्तान एक ऐसे खिलाड़ी को चुना है जो कभी आईपीएल ट्रॉफी जीत तक नहीं पाया है.
ओपनिंग के लिए अजीत आगरकर ने दुनिया के सबसे घातक बल्लेबाज माने जाने वाले क्रिस गेल को चुना है. गेल के नाम आईपीएल के बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स हैं. इसके अलावा आगरकर ने उनके साथी के रूप में वीरेंद्र सहवाग को चुना है. सहवाग को भारत का अबतक का सबसे खतरनाक ओपनर माना जाता है. नंबर 3 के लिए आगरकर ने पर मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना को जगह दी है. वहीं नंबर 4 पर उन्होंने विराट कोहली को जगह दी है. कोहली को उन्होंने अपनी टीम का कप्तान भी बनाया है.
वहीं आगरकर ने अपनी टीम के मिडिल ऑर्डर में रोहित शर्मा को जगह दी. इसके अलावा उन्होंने एबी डिविलियर्स को जगह दी. वहीं इसके अलावा उन्होंने 5 गेंदबाजों को भी जगह दी. उन्होंने टीम में लसिथ मलिंगा, सुनील नारायण, भुवनेश्वर कुमार, हरभजन सिंह और आशीष नेहरा को जगह दी. लेकिन हैरानी की बात ये है कि इस खिलाड़ी ने महेंद्र सिंह धोनी को टीम से बाहर कर दिया. धोनी की कप्तानी में सीएसके ने 4 बार आईपीएल का खिताब जीता है.
क्रिस गेल (वेस्टइंडीज), वीरेंद्र सहवाग, सुरेश रैना, विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, एबी डिविलियर्स (साउथ अफ्रीका), लसिथ मलिंगा (श्रीलंका), सुनील नारायण (वेस्टइंडीज), भुवनेश्वर कुमार, हरभजन सिंह और आशीष नेहरा.