पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को मिली पहली महिला डायरेक्टर, आलिया जफर नियुक्त
Advertisement
trendingNow1783146

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को मिली पहली महिला डायरेक्टर, आलिया जफर नियुक्त

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन एहसान मनी ने कहा आलिया जफर को पीसीबी की डायरेक्टर बनने पर बधाई दी है.

 

आलिया जफर (फाइल फोटो)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) ने पहली बार महिला निदेशक की नियुक्त की है. मानव संसाधन कार्यकारी आलिया जफर पीसीबी के 4 नए निदेशकों में से हैं. उनके अलावा वित्त कार्यकारी जावेद कुरैशी, अर्थशास्त्री असीम वाजिद जवाद और कारपोरेट कार्यकारी आरिफ सईद की नियुक्त हुई. जफर और जवाद को 2 साल के लिए नियुक्त किया गया है.

  1. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की पहल
  2. पहली बार महिला को दिया मौका
  3. अलिया जफर बनीं बोर्ड की डायरेक्टर

यह भी पढ़ें- IPL 2020: एबी डिविलियर्स ने RCB टीम के साथियों के लिए दिया ये इमोशनल मैसेज

पीसीबी (PCB) के नए संविधान के तहत 4 स्वतंत्र निदेशकों में से एक महिला होना जरूरी है. पीसीबी अध्यक्ष एहसान मनी (Ehsan Mani) ने कहा,‘मैं नवनियुक्त सदस्यों का स्वागत करता हूं खासकर आलिया जफर का जो पहली स्वतंत्र सदस्य है. ये पीसीबी के प्रशासन का ढांचा बेहतर बनाने की दिशा में बड़ा कदम है.’

अब पाकिस्तान के फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सिर्फ 6 प्रांतीय टीमें बलोचिस्तान, सेंट्रल पंजाब, सदर्न पंजाब, खायबर पखतूंख्वा, सिंध और नार्दर्न होंगी. अब तक प्रथम श्रेणी क्रिकेट में यहां बैंकों की टीमें और शहरों की टीमें हुआ करती थी.
(इनपुट-भाषा)

Trending news