YSRCP: टीम इंडिया का एक पूर्व क्रिकेटर सियायत की पिच पर नई पारी की शुरुआत करने जा रहा है. ये खिलाड़ी जल्द ही आंध्रप्रदेश से लोकसभा या विधानसभा चुनाव लड़ सकता है.
Trending Photos
Amabti Rayudu YSRCP: टीम इंडिया और आईपीएल में खेलने के बाद अब सीएसके का एक पूर्व स्टार खिलाड़ी नई पारी की शुरुआत करने जा रहा है. ये खिलाड़ी सियायत की पिच पर खेलने के लिए तैयार है. टीम इंडिया का ये पूर्व क्रिकेटर लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) लड़ने की योजना बना रहा है. ये खिलाड़ी आईपीएल 2023 के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स टीम का हिस्सा था और इस मैच के साथ ही उन्होंने हर तरह के क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया था.
ये दिग्गज करने जा रहा नई पारी की शुरुआत
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) जल्द ही आंध्रप्रदेश से लोकसभा या विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं. रायुडू वाईएसआरसीपी (YSRCP) में शामिल होने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. रायुडू गुंटूर से आते हैं और उन्होंने पिछले हफ्ते दो बार आंध्र प्रदेश के सीएम और वाईएसआरसीपी प्रमुख वाईएस जगन मोहन रेड्डी से मुलाकात की थी. रिपोर्ट के मुताबिक, रायुडू को चुनावी समर में उतारने का सीएम जगनमोहन रेड्डी (YS Jagan Mohan Reddy) मन बना चुके हैं.
आईपीएल 2023 के फाइनल में मचाया धमाल
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) का फाइनल मैच चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के धाकड़ बल्लेबाज अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) के आईपीएल करियर का आखिरी मैच था. फाइनल मैच में अंबाती रायुडू के बल्ले से एक विस्फोटक पारी देखने को मिली. उन्होंने 8 गेंदों पर 237.50 की स्टाइक रेट से 19 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 1 चौका और 2 छक्के जड़े थे. रायुडू ने इस मैच से पहले एक ट्वीट करते हुए अपने संन्यास का ऐलान किया था.
अंबाती रायुडू का IPL करियर
अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) ने साल 2010 में अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी. अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के अलावा मुंबई इंडियंस (Mumbai Indian) का हिस्सा रहे हैं. रायुडू (Ambati Rayudu) साल 2018 से सीएसके के लिए खेल रहे हैं. अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) ने आईपीएल में कुल 204 मैचों में 28.23 की औसत से 4348 रन बनाए हैं. रायुडू आईपीएल में 22 अर्धशतक और 1 शतक जड़ चुके हैं. वहीं, अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) 6 बार आईपीएल जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे.