Team India: विंडीज दौरे के बीच टीम इंडिया को मिली बड़ी खुशखबरी, जल्द टीम में वापसी करेगा ये घातक तेज गेंदबाज
Advertisement
trendingNow11280461

Team India: विंडीज दौरे के बीच टीम इंडिया को मिली बड़ी खुशखबरी, जल्द टीम में वापसी करेगा ये घातक तेज गेंदबाज

Team India: वेस्टइंडीज दौरे बीच टीम इंडिया के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. टीम का एक धाकड़ ऑलराउंडर चोट से ठीक होकर वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार है. 

Photo (ICC)

Team India: वेस्टइंडीज सीरीज के बीच टीम इंडिया के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. टीम इंडिया का एक घातक तेज गेंदबाज चोट के बाद टीम इंडिया में वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार है. ये खिलाड़ी काफी समय से टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहा था और चोट की वजह से आईपीएल (IPL) भी नहीं खेल सका था. टी20 वर्ल्ड कप से पहले इस खिलाड़ी का वापसी करना टीम के लिए अच्छे संकेत हो सकते हैं. इस खिलाड़ी की वापसी की जानकारी एक पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने दी है. 

  1. टीम इंडिया के लिए आई खुशखबरी
  2. जल्द टीम में वापसी करेगा ये खिलाड़ी
  3. 6 महीने पहले हुआ था चोटिल

जल्द टीम में वापसी करेगा ये खिलाड़ी

टीम इंडिया और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) काफी लंबे समय से चोट की वजह से क्रिकेट से दूर थे, लेकिन वे अब टीम में वापसी करने के लिए पूरी तरह फिट हो गए हैं. उनके कमबैक की जानकारी भारतीय स्पिनर अमित मिश्रा ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को दी है. अमित मिश्रा ने दीपक चाहर के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस के लिए गुड न्यूज.दीपक फिट हैं और बहुत जल्द टीम इंडिया और सीएसके के लिए खेलने के लिए तैयार हैं.' टी20 विश्व कप से 3 महीने पहले उनका फिट होना टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर है. 

6 महीने पहले लगी थी चोट

29 साल के दीपक को फरवरी में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की टी20 सीरीज के दौरान चोट लग गई थी. उन्हें हैमस्ट्रिंग की चोट लग गई थी. इस साल चेन्नई सुपर किंग्स  (Chennai Super Kings) ने दीपक को मेगा ऑक्शन में मिले 14 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन चोट के चलते वे पूरे सीजन आईपीएल से बाहर थे. चोट के बाद अब उनकी कोशिश फिटनेस हासिल करके टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेलेक्शन के लिए खुद को उपलब्ध कराना होगा. 

पिछले महीने ही की थी शादी

दीपक चाहर पिछले महीने ही शादी के बंधन में बंधे थे. उन्होंने एक जून को लंबे समय के रिलेशनशिप के बाद अपनी गर्लफ्रैंड जया भारद्वाज के साथ सात फेरे लिए. 3 जून को दीपक की शादी के लिए दिल्ली में रिशेप्शन पार्टी का आयोजन किया गया. इस कपल का रिलेशन लंबे से सुर्खियों में बना हुआ था. दीपक चाहर ने आईपीएल 2021 (IPL) में पंजाब और सीएसके के बीच खेले गए एक मुकाबले के बाद जया को मैदान में प्रपोज किया था.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news