'विराट बदतमीजी कर रहे थे..' 2023 कांड को लेकर खुली कोहली की पोल, सालभर बाद अमित मिश्रा के कड़वे बोल
Advertisement
trendingNow12339146

'विराट बदतमीजी कर रहे थे..' 2023 कांड को लेकर खुली कोहली की पोल, सालभर बाद अमित मिश्रा के कड़वे बोल

Amit Mishra on Virat Kohli: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद विराट कोहली की इज्जत फैंस की नजरों में दूनी हो चुकी है. टी20 फॉर्मेट से कोहली ने संन्यास का ऐलान भी किया, लेकिन उनका क्रिकेट जगत में सफर तिरछे मोड़ों की तरह रहा है. विराट से जुड़े कई विवाद इतिहास के पन्नों में दर्ज हैं, जिसमें से एक IPL 2023 का विवाद है. इस कांड को लेकर उस दौरान मैदान में मौजूद अमित मिश्रा ने कोहली को लेकर कड़वे बोल रख दिए.

 

Virat Kohli and Amit Mishra

Amit Mishra and Viragt Kohli: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद विराट कोहली की इज्जत फैंस की नजरों में दूनी हो चुकी है. टी20 फॉर्मेट से कोहली ने संन्यास का ऐलान भी किया, लेकिन उनका क्रिकेट जगत में सफर तिरछे मोड़ों की तरह रहा है. विराट से जुड़े कई विवाद इतिहास के पन्नों में दर्ज हैं, जिसमें से एक IPL 2023 का विवाद है. इस दौरान भरे मैदान के बीच कोहली-गंभीर की आग को खौलते हुए इकॉना स्टेडियम में बैठे फैंस ने देखा. विवाद का केंद्र नवीन उल हक भी रहे. मैदान में कोहली-गंभीर के बीच क्या बातचीत हुई, इसका खुलासा अमित मिश्रा ने सालभर बाद किया. यह मामला भले ही अब सुलट चुका है, लेकिन इस कांड को लेकर उस दौरान मैदान में मौजूद अमित मिश्रा ने कोहली को लेकर कड़वे बोल रख दिए.

विराट ने खींचा विवाद

अमित मिश्रा ने शुभांकर मिश्रा यूट्यूब चैनल पर पॉडकास्ट में बताया, 'चिन्नास्वामी में आरसीबी को हराने के बाद गंभीर ने थोड़ा आक्रामक अंदाज दिखाया था. लेकिन बात वहां खत्म हो चुकी थी, किसी को नहीं पता था कि विराट इस मामले को खींच ले जाएंगे. लखनऊ वाले मुकाबले में विराट सभी से उल्टा-पुल्टा बोल रहे थे. काइल मेयर्स से उनकी क्या दुश्मनी है उससे उल्टा बोल रहे हैं आउट होने के बाद. नवीन उल हक बॉल डाल रहे हैं तो उल्टा बोल रहे हैं. फिर पब्लिक को हाथ दिखा रहे हैं. काफी चीजें नजरअंदाज हो सकती हैं लेकिन विराट ने वो नहीं करी.'

ये भी पढ़ें... जब टीम इंडिया को हराने पर उतरे अंपायर, ऑस्ट्रेलिया दौरे को बायकॉट करने की आई नौबत, ICC ने तब लिया एक्शन

अमित मिश्रा से भी हुई थी विराट की बातचीत

मिश्रा ने बताया, 'मैं नवीन के साथ बैटिंग कर रहा था, तो मैने उसको बोला यार तू किससे बात कर रहा है वह युवा है. चुप हो जा, हो गया सो हो गया, खत्म कर. हालांकि, उसने मुझे कुछ नहीं बोला, बस इतना कहा कि आप मुझे क्यों समझा रहे हो उसे समझाओ. मैंने कहा वो तो चुप है तू बोले जा रहा है. उसको गालियां जो भी बोल रहा है. मैंने कहा तू बड़ा प्लेयर है वो तेरे आस-पास भी नहीं है तो क्यों बहस कर रहा है. दिक्कत तब आई जब मैच खत्म हो गया और वह फिर से गालियां उसे गालियां दे रहा था. हाथ मिलाते टाइम वह फिर शुरू हो गया, जब गंभीर आए. उन्हें तब गुस्सा आया, मैच खत्म हो गया फिर आप क्यों बोल रहे हो बत्तमीजी कर रहे हो, तो मैं गौती के साथ खड़ा हुआ, मैंने कहा तू जा अब हो गया. उस समय मुझे भी गुस्सा आ गया. नवीन ने बाद में बताया कि वह फिर से बत्तमीजी कर रहा था हाथ मिलाते टाइम. आपने बाद में सोशल मीडिया के लिए हाथ मिला लिया, लेकिन क्या आपको लगता है नवीन उसकी कभी जिंदगी में इज्जत करेगा. जिन युवाओं ने उसे इस तरह देखा क्या वो इज्जत दे पाएंगे.'

गौतम गंभीर उनके पास खुद गए

गौरतलब है विराट और गंभीर आईपीएल 2024 में गले लगे और मुद्दे को खत्म कर दिया था. इसपर अमित मिश्रा ने कहा, 'गौतम गंभीर की एक बात अच्छी लगी मुझे, आपने देखा होगा विराट उनके पास नहीं गए. गंभीर खुद गए और उन्होंने हाल-चाल लिए. गौतम जी ने खत्म करी बात उसने नहीं खत्म करी. हालांकि, उसको जाना चाहिए था, लेकिन गौतम ने बड़प्पन दिखाया. '

अमित मिश्रा के साथ रिलेशन में खटास?

अमित मिश्रा ने बताया कि विराट कोहली की इज्जत सचिन, गांगुली, द्रविड़ जैसे खिलाड़ियों जैसे नहीं होगी. जो उनके जूनियर प्लेयर हैं वो दे सकते हैं. मैं भी उनकी बतौर क्रिकेटर बहुत इज्जत करता हूं, बहुत बड़े प्लेयर हैं लेकिन मेरा रिलेशन उनके साथ वैसा नहीं रहा जैसा पहले था. ऐसे काफी लोग होंगे. 

Trending news