‘लीजेंड्स लीग क्रिकेट’ (Legends League Cricket) में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के शामिल होने को लेकर जो अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने जो जानकारी दी थी वो गलत निकली.
Trending Photos
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट इतिहास के महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को लेकर किए गए गलत ट्वीट के बाद बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) चर्चा में आ गए थे. हालांकि अब उन्होंने माफी मांगकर मामला रफा दफा कर दिया है.
दरअसल अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने एक वीडियो ट्वीट के जरिए बताया था कि दुनियाभर के पूर्व इंटरनेशनल खिलाड़ियों से सजी ‘लीजेंड्स लीग क्रिकेट’ (Legends League Cricket) में टीम इंडिया (Team India) के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) भी हिस्सा लेंगे, लेकिन ये खबर सही नहीं थी.
यह भी पढ़ें- तीसरे टेस्ट में चोटिल सिराज को कौन करेगा रिप्लेस? जानिए कोच द्रविड़ की पहली पसंद
‘एसआरटी स्पोर्ट्स मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड’ ने शनिवार को साफ किया कि महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर आगामी ‘लीजेंड्स लीग क्रिकेट ’ (LLC) का हिस्सा नहीं हैं. एलएलसी एक पेशेवर क्रिकेट लीग है जो रिटायरमेंट ले चुके खिलाड़ियों के लिए है. इसने हाल ही में अपनी भारतीय टीम की घोषणा की है. अमिताभ बच्चन की मौजूदगी वाले इसके एक प्रचार वीडियो में तेंदुलकर भी दिख रहे है, जिससे लीग में उनकी भागीदारी की भी बात हो रही थी. तेंदुलकर के प्रबंधन का काम देखने वाली कंपनी एसआरटी स्पोर्ट्स के आधिकारिक प्रवक्ता ने हालांकि लीग में उनकी भागीदारी को खारिज कर दिया था.
एसआरटी स्पोर्ट्स मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड के आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा, ‘तेंदुलकर के ‘लीजेंड्स लीग क्रिकेट’ में भाग लेने की खबर सच नहीं है. आयोजकों को क्रिकेट प्रशंसकों और अमिताभ बच्चन को गुमराह करने से बचना चाहिए.’ एलएलसी में तीन टीमें होंगी जो 20 जनवरी से शुरु होने वाली लीग में एक दूसरे का सामना करेंगी. भारतीय टीम को रिप्रजेंट युवराज सिंह, वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह, इरफान पठान और यूसुफ पठान के साथ अन्य खिलाड़ी करेंगे. भारत की टीम का नाम ‘द इंडिया महाराजा’ होगा. लीग की दो अन्य टीमें रेस्ट ऑफ द वर्ल्ड और एशिया लॉयन्स) की है.
The news about @sachin_rt’s participation in ‘Legends League Cricket’ is not true.
The organisers should refrain from misleading cricket fans and Mr. Amitabh Bachchan.
- Official spokesperson, SRT Sports Management Pvt. Ltd. https://t.co/Uyjc5721UM
— 100MB (@100MasterBlastr) January 8, 2022
सचिन तेंदुलकर का मैनेजमेंट हुआ नाराज तो अमिताभ बच्चन ने ट्वीट डिलीट कर दिया और नया वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, 'गलती सुधार: लीजेंड्स लीग क्रिकेट टी20' का फाइनल प्रोमो. किसी को अगर परेशानी हुई हो तो माफी और खेद जताता हूं. गलती अनजाने में हुई थी.'
T 4152 - CORRECTION : Legends League Cricket T20 , FINAL promo .. apologies .. and regrets for any inconvenience caused .. the error was inadvertent .. #legendsleaguecricket #bosslogonkagame pic.twitter.com/Zo33KqZxKU
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) January 8, 2022
ये खिलाड़ी लेंगे LLC में हिस्सा
गौरतलब है कि एशिया लॉयन्स में पाकिस्तान, श्रीलंका और अफगानिस्तान के खिलाड़ी हैं जिसमें शोएब अख्तर, शाहिद अफरीदी, सनत जयसूर्या, मुथैया मुरलीधरन, चामिंडा वास, रोमेश कालूवितर्णा, तिलकरत्ने दिलशान, अजहर महमूद, उपुल थरंगा, मिस्बाह-उल-हक, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, मोहम्मद यूसुफ, उमर गुल और असगर अफगान हैं.
पूर्व इंटरनेशनल खिलाड़ियों की ये क्रिकेट लीग जनवरी 2022 में खेली जाएगी. इसका लाइव टेलीकास्ट सोनी टेन-1 (SONY TEN 1) और सोनी टेन-3 (SONY TEN 3) टीवी चैनल्स पर किया जाएगा. ओटीटी प्लेफॉर्म की बात करें तो इसका सीधा प्रसारण सोनी लिव (SONY LIV) पर भी देखा जा सकेगा.