इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले विराट कोहली (Virat Kohli) पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और वाइफ अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) इन दिनों इंग्लैंड में हैं. 4 अगस्त से शुरू हो रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय खिलाड़ियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी बीच अनुष्का शर्मा ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ बेहद खास तस्वीरें शेयर की हैं.
अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन फोटोज में विराट और अनुष्का इंग्लैंड की गलियों में घूमते नजर आ रहे हैं. अपने इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'शहर में बस यूं ही टहल रही थी कि मुझ पर एक फैन की नजर पड़ी. मुझे उनके साथ एक तस्वीर लेनी थी. फैन्स के लिए कुछ भी!
यहां फैन से अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) का मतलब विराट कोहली (Virat Kohli) है. उन्होंने बड़े ही मजेदार अंदाज में ये कैप्शन लिखा है. जिसे फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं और इस खूबसूरत कपल की तस्वीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
बता दें कि कुछ दिन पहले अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और उनकी बेटी वामिका की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. उस दौरान अनुष्का शर्मा वामिका के साथ इंग्लैंड घूमने निकली थीं.
न्यूजीलैंड से हारने के बाद अब टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी हैं. पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 4 से 8 अगस्त तक नॉटिंघम में होगा. सीरीज का पांचवां टेस्ट मैच 10 सितम्बर तक मैनचेस्टर में खेला जाएगा.