India vs South Africa 1st T20I: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम 8 नवंबर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने उतरेगी. इस सीरीज में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह बड़े कीर्तिमान की ओर बढ़ते नजर आने वाले हैं. अर्शदीप ने वो कारनामा दो साल में कर सकते हैं जहां पहुंचने के लिए बुमराह और भुवी को सालों लग गए.
Trending Photos
India vs South Africa 1st T20I: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम 8 नवंबर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने उतरेगी. इस सीरीज में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह बड़े कीर्तिमान की ओर बढ़ते नजर आने वाले हैं. अर्शदीप ने वो कारनामा दो साल में कर सकते हैं जहां पहुंचने के लिए दिग्गज जसप्रीत बुमराह को 8 साल और स्टार गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को पहुंचने में 10 साल लग गए. अब दोनों दिग्गजों का रिकॉर्ड खतरे में है.
तोड़ सकते हैं बुमराह का रिकॉर्ड
जसप्रीत बुमराह ने अभी तक अपने टी20 करियर में 70 मैच में 89 विकेट झटके हैं. बुमराह तीसरे नंबर पर हैं जबकि अर्शदीप चौथे स्थान पर आ चुके हैं. उन्होंने महज 56 टी20 मैच में 87 विकेट झटक दिए हैं. 4 मैच की इस सीरीज में अर्शदीप 10 विकेट भी लेते हैं तो नंबर-1 युजवेंद्र चहल को पछाड़कर टी20 में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं. चहल के नाम अभी तक 80 मैच में 96 विकेट दर्ज हैं.
टूट सकता है भुवनेश्वर का रिकॉर्ड
अर्शदीप ने 2024 में कमाल की गेंदबाजी की. उन्होंने अभी तक इस साल 14 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 28 विकेट झटके हैं. अर्शदीप के पास एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बनने का मौका है. फिलहाल ये रिकॉर्ड भुवनेश्वर के नाम है. भुवी ने 32 टी20 मैचों में साल में 37 विकेट अपने नाम किए थे. जिस तरह की फॉर्म में अर्शदीप नजर आए हैं उसे देखकर लगता है वह जल्द ही इस उपलब्धि को हासिल कर सकते हैं.
बांग्लादेश के खिलाफ शानदार प्रदर्शन
भारत ने पिछली टी20 सीरीज बांग्लादेश के खिलाफ खेली थी. 3 मैच की इस सीरीज में अर्शदीप ने गेंद से बेहतरीन खेल दिखाया. उन्होंने बांग्लादेश के खिला 2 पारियों में 4 विकेट अपने नाम किए थे. इसके बाद रणजी में भी अर्शदीप गुच्छों में विकेट निकालते नजर आए.