IND vs ENG: अर्शदीप सिंह ने 15 मिनट में रच दिया इतिहास, बन गए टी20 के 'सिकंदर', चहल को पछाड़ा
Advertisement
trendingNow12612593

IND vs ENG: अर्शदीप सिंह ने 15 मिनट में रच दिया इतिहास, बन गए टी20 के 'सिकंदर', चहल को पछाड़ा

India vs England: टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ उतरते ही इतिहास रच दिया है. उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में युजवेंद्र चहल का रिकॉर्ड ध्वस्त किया. अब अर्शदीप सिंह भारत की तरफ से टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन चुके हैं. 

 

 Arshdeep Singh

India vs England: टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ उतरते ही इतिहास रच दिया है. उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में युजवेंद्र चहल का रिकॉर्ड ध्वस्त किया. अब अर्शदीप सिंह भारत की तरफ से टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन चुके हैं. भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. अर्शदीप ने आते ही दो बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाकर इंग्लिश टीम की कमर तोड़ दी.

चहल को लगे 6 साल

टी20 में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड युजवेंद्र चहल के नाम था. चहल को इस मुकाम को हासिल करने के लिए 7 साल लगे थे. उन्होंने 2016 से लेकर 2023 तक 80 टी20 मैच में 96 विकेट झटके थे. लेकिन अर्शदीप ने महज 2022 से 2025 तक नंबर-1 पर कब्जा जमा लिया है. उन्होंने ये कारनामा महज 61वें टी20 मैच में कर दिखाया.

भारत की शानदार शुरुआत

टीम इंडिया ने पहले टी20 में शानदार शुरुआत की है. पॉवर प्ले में ही टीम इंडिया को 2 विकेट मिले. हालांकि, मैच में प्लेइंग-XI हैरान कर देने वाली थी. क्योंकि सुपर इलेवन में स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी का नाम नहीं दिखा. वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद शमी को देखने के लिए फैंस बेताब थे. लेकिन उन्हें ड्रॉप किया गया है. 

T20I में भारत के लिए सर्वाधिक विकेट

97 अर्शदीप सिंह (61 मैट)
96 युजवेंद्र चहल (80)
90भुवनेश्वर कुमार (87)
89जसप्रीत बुमरा (70)
89 हार्दिक पंड्या (110)

भारत की प्लेइंग-XI 

अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती.

Trending news