India vs England: इंग्लैंड सीरीज में भारत के नंबर-1 स्पिनर बनेंगे अश्विन! इतने विकेट लेते ही करेंगे कमाल
Advertisement
trendingNow12074255

India vs England: इंग्लैंड सीरीज में भारत के नंबर-1 स्पिनर बनेंगे अश्विन! इतने विकेट लेते ही करेंगे कमाल

IND vs ENG Test Series 2024: भारत और इंग्लैंड के बीच 25 जनवरी से टेस्ट सीरीज की शुरुआत होनी है. इस सीरीज में टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड करने से कुछ कदम दूर हैं. अश्विन इस सीरीज में 8 विकेट लेने ही भारत के नंबर-1 गेंदबाज बन जाएंगे.

India vs England: इंग्लैंड सीरीज में भारत के नंबर-1 स्पिनर बनेंगे अश्विन! इतने विकेट लेते ही करेंगे कमाल

Ravichandran Ashwin: इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम 25 जनवरी से हैदराबाद में सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेलेगी. तकरीबन दो महीने लंबी चलने वाली इस सीरीज का आखिरी मैच 11 मार्च से धर्मशाला में होगा. दोनों टीमें कड़ी तैयारियों में जुटी हुई हैं. इस सीरीज में भारतीय दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन पर सभी की नजरें रहने वाली हैं. वह अपने नाम एक-दो नहीं, बल्कि कई बड़े रिकॉर्ड कर सकते हैं. अश्विन अनिल कुंबले और दिग्गज गेंदबाज चंद्रशेखर को पीछे छोड़कर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन सकते हैं.

नंबर-1 बन सकते हैं अश्विन

रविचंद्रन अश्विन इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज हैं. उनके नाम 19 मैचों में 88 विकेट हैं. वह आगामी सीरीज में 8 विकेट और लेते हैं तो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे. अश्विन से आगे अनिल कुंबले (92 विकेट) और बीएस चंद्रशेखर (95 विकेट) हैं. वहीं, जेम्स एंडरसन 139 विकेट के साथ भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज हैं. 

500 टेस्ट विकेट पूरे करने के करीब अश्विन 

भारत का ये अनुभवी स्पिनर 95 टेस्ट में 490 विकेट ले चुका है. वह 500 टेस्ट विकेट पूरे करने से सिर्फ 10 विकेट दूर हैं. घरेलू धरती पर आर अश्विन का प्रदर्शन शानदार रहता है. ऐसे में यह पूरी उम्मीद है कि आगामी सीरीज में वह 500 टेस्ट विकेट पूरे कर सकते हैं. भारत के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले इस समय टेस्ट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. कुंबले ने अपने शानदार टेस्ट करियर का समापन 132 टेस्ट मैचों में 619 विकेटों के साथ किया था.

टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनर गेंदबाज

ऑफ स्पिनर अश्विन 500 विकेट लेने वाले दुनिया के नौवें गेंदबाज और केवल पांचवें स्पिनर बन जाएंगे. मुथैया मुरलीधरन (800), शेन वार्न (708), अनिल कुंबले (619), और नाथन लियोन (512) अश्विन से पहले यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं. इसके साथ ही वह अगर सीरीज के पांचों मैच खेलते हैं तो भारत के लिए खेलते हुए 100 टेस्ट मैच भी पूरे कर लेंगे. वह भारत के लिए 100 या इससे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले 14वें भारतीय क्रिकेटर होंगे.

Trending news