Asia Cup: एशिया कप 2018 में इन 4 प्लेयर्स ने भारत को बनाया था चैंपियन, इस बार नहीं टीम का हिस्सा; एक ले चुका है संन्यास
Advertisement
trendingNow11310810

Asia Cup: एशिया कप 2018 में इन 4 प्लेयर्स ने भारत को बनाया था चैंपियन, इस बार नहीं टीम का हिस्सा; एक ले चुका है संन्यास

Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 में भारतीय टीम इस बार खिताब जीतने की प्रबल दावेदार नजर आ रही है. टीम इंडिया ने साल 2018 में एशिया कप का खिताब अपने नाम किया था, लेकिन पिछले बार टीम को चैंपियन बनाने वाले चार प्लेयर इस बार टीम में शामिल नहीं हैं. 

Twitter

Indian Team: सभी भारतीय क्रिकेट फैंस एशिया कप को लेकर बहुत ज्यादा उत्साहित हैं. भारत ने सबसे ज्यादा 7 बार एशिया कप का खिताब जीता है. श्रीलंका ने 5 बार और पाकिस्तान टीम ने दो बार एशिया कप खिताब जीता है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने साल 2018 में एशिया कप का खिताब बांग्लादेश को हराकर जीता था. इस बार टीम इंडिया खिताब जीतने की प्रबल दावेदार नजर आ रही है. लेकिन पिछली बार टीम इंडिया का हिस्सा रहे चार प्लेयर इस बार टीम इंडिया में शामिल नहीं हैं. इनमें से एक खिलाड़ी संन्यास ले चुका है. 

1. Shikhar Dhawan-शिखर धवन

विस्फोटक बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) साल 2018 में हुए एशिया कप में भारतीय टीम का हिस्सा थे. तब उन्होंने अपनी खतरनाक बल्लेबाजी से टीम इंडिया को खिताब जितवाया था. पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने 342 रन ठोके थे और मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहे थे. लेकिन धवन लंबे समय से भारत की टी20 टीम से बाहर चल रहे हैं. ऐसे में उनकी वापसी बहुत ही मुश्किल नजर आ रही है. उनकी जगह केएल राहुल, ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव ओपनिंग करने के बड़े दावेदार हैं. 

2. Ambati Rayudu-अंबाती रायडू 

अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) ने एशिया कप 2018 में मिडिल ऑर्डर में खेलते हुए कई अहम पारियां खेली. वहीं, उनके खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया. साल 2015 से वह भारत के लिए टी20 मैच नहीं खेले हैं. ऐसे में भारत की टी20 टीम की दरवाजे उनके लिए हमेशा के लिए बंद हो चुके हैं. 

3. Kedar Jadhav-केधार जाधव

साल 2018 एशिया कप में केदार जाधव (Kedar Jadhav) मिडिल ऑर्डर में भारतीय टीम की अहम रीढ़ थे. उन्होंने अपने दम पर भारतीय टीम को कई मैच जिताए. मिडिल ओवर्स में जब भी कप्तान भी कप्तान रोहित शर्मा को विकेट की आवश्यकता हुई, उन्होंने केधार जाधव को मोर्चे पर लगाया और जाधव ने अपने कप्तान को निराश नहीं किया. केदार जाधव ने भारतीय टीम के अपना आखिरी टी20 मैच साल 2017 में खेला था ऐसे में उनकी इस बार एशिया कप में उनके खेलने के चांस ना के बराबर हैं. 

3. MS Dhoni-महेंद्र सिंह धोनी 

दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फिनिशर्स में शुमार महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) साल 2020 में संन्यास ले चुके हैं. भारत को पिछला एशिया कप दिलाने में धोनी ने अहम भूमिका निभाई थी. वह विकेट के पीछे भी काफी मुस्तैद थे, लेकिन इस बार एशिया कप में फैंस को धोनी का जलवा देखने को नहीं मिल पाएगा. धोनी ने साल 2018 में एशिया कप के फाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ 36 रनों की पारी खेली थी. 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news