Asia cup 2022: एशिया कप से बाहर हुआ बांग्लादेश, श्रीलंका ने कटवाया सुपर-4 का टिकट
Advertisement
trendingNow11331093

Asia cup 2022: एशिया कप से बाहर हुआ बांग्लादेश, श्रीलंका ने कटवाया सुपर-4 का टिकट

Asia cup 2022: श्रीलंका ने जीत के लिए मिले 184 रनों के लक्ष्य को 19.2 ओवर में आठ विकेट पर हासिल कर बांग्लादेश को सीरीज से बाहर कर रास्ता दिखा दिया. बांग्लादेश के लिए इबादत हुसैन ने तीन विकेट लिए.

Asia cup 2022: एशिया कप से बाहर हुआ बांग्लादेश, श्रीलंका ने कटवाया सुपर-4 का टिकट

Asia cup 2022: एशिया कप में गुरुवार को खेले गए ग्रुप B मैच में श्रीलंका की टीम ने बांग्लादेश को 2 विकेट से हराते हुए एशिया कप से बाहर कर दिया. कुसल मेंडिस (60) की अर्धशतकीय पारी के दम पर श्रीलंका ने एशिया कप टी20 टूर्नामेंट के ग्रुप बी के मैच में बांग्लादेश को दो विकेट से हराकर सुपर चार में अपनी जगह पक्की की. श्रीलंका ने जीत के लिए मिले 184 रनों के लक्ष्य को 19.2 ओवर में आठ विकेट पर हासिल कर बांग्लादेश को सीरीज से बाहर कर रास्ता दिखा दिया. बांग्लादेश के लिए इबादत हुसैन ने तीन विकेट लिए. ये एशिया कप के टी-20 फॉर्मेट में किसी भी टीम द्वारा सबसे बड़ा रन चेज है. इससे पहले अफगानिस्तान ने 2016 के एशिया कप में ओमान के खिलाफ 168 रन चेज किया था.

बांग्लादेश ने श्रीलंका को दिया था 184 रनों का लक्ष्य 

इससे पहले अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, महमूदुल्लाह और मोसादेक हुसैन की आक्रामक पारियों के दम पर बांग्लादेश ने एशिया कप टी20 टूर्नामेंट के ग्रुप बी के करो या मरो मैच में श्रीलंका के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 183 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. 

अफीफ-महमूदुल्लाह ने बड़े स्कोर की नींव रखी

पारी का आगाज करते हुए मेहदी हसन मिराज ने 26 गेंद में दो चौके और दो छक्के की मदद से 38 रन बनाए. विकेटों के गिरने के बीच अफीफ हुसैन (22 गेंद में 39 रन) और अनुभवी महमूदुल्लाह (22 गेंद में 27 रन) ने पांचवें विकेट के लिए 57 रनों की आक्रामक साझेदारी कर बड़े स्कोर की नींव रखी. अफीफ ने अपनी पारी में चार चौके और दो छक्के तो वहीं महमूदुल्लाह ने एक चौका और एक छक्का लगाया.

बांग्लादेश ने आखिरी पांच ओवरों में 60 रन बटोरे

मोसादेक हुसैन ने आखिरी ओवरों में नौ गेंद की नाबाद पारी में चार चौकों की मदद से 24 रन बनाकर टीम के स्कोर को 183 के पार पहुंचाया. बांग्लादेश ने आखिरी पांच ओवरों में 60 रन बटोरे. टीम के लिए कप्तान शाकिब अल हसन ने 22 गेंद में 24 रन का योगदान दिया. श्रीलंका के लिए वानिंदु हसरंगा और चमिका करुणारत्ने ने दो -दो विकेट लिए.

Trending news