Asia Cup: टीम इंडिया में अचानक शामिल हो रहा ये खतरनाक खिलाड़ी, कोच द्रविड़ ने कर दिया साफ
Advertisement
trendingNow11334490

Asia Cup: टीम इंडिया में अचानक शामिल हो रहा ये खतरनाक खिलाड़ी, कोच द्रविड़ ने कर दिया साफ

Asia Cup 2022: टीम इंडिया को एक तगड़ा झटका तब लगा जब रवींद्र जडेजा चोट के चलते बाहर हो गए. जडेजा की जगह अब प्लेइंग 11 में किस खिलाड़ी को जगह दी जाएगी, इसके संकेत कोच राहुल द्रविड़ ने खुद दिए हैं. 

 

फोटो (File)

Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 में भारतीय टीम का प्रदर्शन कमाल का रहा है. टीम इंडिया ने पहले मैच में पाकिस्तान और फिर हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ जीत दर्ज की. अब सुपर-4 मुकाबले में भारत का सामना एक बार फिर पाकिस्तान से होने जा रहा है. लेकिन इस बड़े मुकाबले से पहले टीम इंडिया को एक तगड़ा झटका तब लगा जब रवींद्र जडेजा चोट के चलते बाहर हो गए. जडेजा की जगह अब प्लेइंग 11 में किस खिलाड़ी को जगह दी जाएगी, इसके संकेत कोच राहुल द्रविड़ ने खुद दिए हैं. 

कौन लेगा जडेजा की जगह?  

टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में रवींद्र जडेजा की जगह किस ऑलराउंडर को जगह दी जाएगी इस बात पर सस्पेंस बना हुआ है. जडेजा की जगह अक्षर पटेल, दीपक हुड्डा या रविचंद्रन अश्विन में से कोई एक खिलाड़ी ले सकता है. बता दें कि घुटने की चोट के चलते जडेजा एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो चुके हैं. इन दोनों टूर्नामेंट में इस स्टार खिलाड़ी का ना होना टीम इंडिया के लिए एक बड़ा झटका है. जडेजा की कमी कोई भी खिलाड़ी आसानी से पूरी नहीं कर पाएगा. 

द्रविड़ ने दिया ये जवाब

हालांकि कोच द्रविड़ ने एक ऐसे खिलाड़ी का नाम बताया है जो प्लेइंग 11 में जडेजा की जगह ले सकता है. द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'रविचंद्रन अश्विन जैसे खिलाड़ी का टीम में होना बहुत अच्छा है, जो चार ओवर गेंदबाजी करने और नीचे के क्रम में भी बल्लेबाजी करने की क्षमता रखता है. टी20 मैच में भी ऑफ स्पिनर अहम भूमिका निभा सकते हैं. बांग्लादेश और श्रीलंका जैसी टीमों के पास बेहतरीन ऑफ स्पिनर हैं. जरूरत पड़ने पर हम उनका इस्तेमाल करेंगे.' द्रविड़ के इस संकेत से तय लग रहा है कि अश्विन ही टीम में रवींद्र जडेजा की जगह लेने के प्रबल दावेदार हैं. 

दीपक हुड्डा भी हैं दावेदार

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा अब एशिया कप 2022 में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं. रवींद्र जडेजा चोट के चलते टीम से बाहर हुए हैं, ऐसे में रवींद्र जडेजा की जगह दीपक हुड्डा को प्लेइंग 11 में जगह मिल सकती है. दीपक हुड्डा भी बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी भी कर सकते हैं. टीम इंडिया के लिए दीपक हुड्डा का रिकॉर्ड अभी तक काफी शानदार रहा है, वहीं खास बात ये है कि उन्होंने अभी तक टीम इंडिया के लिए जितने भी मैच खेले हैं उनमें टीम को जीत मिली है.  

Trending news