Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान जाएंगे जय शाह? BCCI चीफ ने किया सब साफ
Advertisement
trendingNow11776583

Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान जाएंगे जय शाह? BCCI चीफ ने किया सब साफ

Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 की शुरुआत 31 अगस्त से होगी और 17 सितंबर को फाइनल खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट से पहले बीसीसीआई सचिव जय शाह ने पाकिस्तान दौरे पर बड़ा अपडेट दिया है.

Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान जाएंगे जय शाह? BCCI चीफ ने किया सब साफ

Asia Cup 2023: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का बहुचर्चित मैच श्रीलंका में होगा जिस पर मेजबान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व पदाधिकारियों ने मंजूरी जताई थी. बीसीसीआई सचिव जय शाह और पीसीबी प्रमुख जाका अशरफ ने डरबन में मुलाकात की ताकि एशिया कप का कार्यक्रम तय हो सके. इन सब के बीच खबरें आ रही थी कि एशिया कप 2023 के लिए BCCI चीफ जय शाह पाकिस्तान जाएंगे. जय शाह ने अब खुद इस मुद्दे पर बड़ा अपडेट दिया है.

पाकिस्तान का दौरा करेंगे जय शाह?

हाल ही में पीसीबी की मैनेजमेंट समिति के अध्यक्ष जका अशरफ (Zaka Ashraf) ने कहा था कि बीसीसीआई की ओर से उन्हें वर्ल्ड कप के दौरान भारत में आमंत्रित किए जाने के बाद उन्होंने भी जय शाह को एशिया कप के दौरान पाकिस्तान आने का न्यौता दिया था. हालांकि आईसीसी की सीईसी बैठक में बीसीसीआई के प्रतिनिधि अरुण सिंह धूमल ने शाह के पाकिस्तान दौरे पर जाने से साफ इनकार कर दिया है. अरुण सिंह धूमल ने कहा, 'जय शाह किसी भी निमंत्रण पर सहमत नहीं हुए हैं और पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेंगे.'

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने दिया बड़ा बयान

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने न्यूज18 से बात करते हुए कहा, 'मैं किसी भी बात पर सहमत नहीं हूं. यह केवल स्पष्ट गलत खबर है. संभवत: इसे जानबूझ कर या शरारत के तौर पर फैलाया गया है. मैं कोई दौरा नहीं करूंगा.' पाकिस्तानी मीडिया में इस तरह की रिपोर्ट लगातार आ रही हैं कि जय शाह ने पीसीबी चेयरमैन के पाकिस्तान आने के न्योते को कुबूल कर लिया है. हालांकि ये पूरी तरह से गलत है.

31 अगस्त से खेला जाएगा एशिया कप

पाकिस्‍तान की मेजबानी में खेले जाने वाले एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) की शुरुआत 31 अगस्त से होगी और 17 सितंबर को फाइनल खेला जाएगा. ये टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल (Hybrid Model) पर खेला जाएगा. एशिया कप के शुरुआती मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे और बाकी मैच श्रीलंका में होंगे. एशिया कप 2023 में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल की टीमें उतर रही हैं.

 

Trending news