Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 का शेड्यूल बदला, 31 अगस्त नहीं; इस तारीख से होगा टूर्नामेंट का आगाज!
Advertisement
trendingNow11786393

Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 का शेड्यूल बदला, 31 अगस्त नहीं; इस तारीख से होगा टूर्नामेंट का आगाज!

Asia Cup 2023: एशिया कप के शुरुआती मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे और बाकी मैच श्रीलंका में होंगे. इस टूर्नामेंट के शेड्यूल में बड़े बदलाव किए गए हैं.

Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 का शेड्यूल बदला, 31 अगस्त नहीं; इस तारीख से होगा टूर्नामेंट का आगाज!

Asia Cup 2023 Schedule: पाकिस्‍तान की मेजबानी में खेले जाने वाले एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का शेड्यूल आज जारी किया जाएगा. ये टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल (Hybrid Model) पर खेला जाएगा. एशिया कप के शुरुआती मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे और बाकी मैच श्रीलंका में होंगे. टूर्नामेंट की शुरूआत 31 अगस्त से होनी थी. लेकिन अब खबरें सामने आ रही हैं कि एशिया कप 2023 के शेड्यूल में बड़ा बदलाव किया गया है.

एशिया कप 2023 के शेड्यूल में बड़ा बदलाव

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) को लेकर पहले ऐलान किया गया था कि इसकी शुरुआत 31 अगस्त से होगी और 17 सितंबर को फाइनल खेला जाएगा. लेकिन ईएसपीएन की रिपोर्ट के मुताबिक 31 अगस्त से होने वाला ये टूर्नामेंट अब एक दिन पहले 30 अगस्त से शुरू होगा. वहीं, फाइनल मैच 17 सितंबर को ही खेला जाएगा. टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान की टीमें भी आमने-सामने होंगी. इन दोनों टीमें के बीच मैच कब खेला जाएगा इसको लेकर भी बड़ा अपडेट सामने आया है.

इस तारीख को होगा भारत-पाकिस्तान मैच

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में भारत और पाकिस्तान के बीच कम से कम 2 बार भिड़ंत हो सकती है. दोनों टीमों को एक ही ग्रुप में रखा गया है. रिपोर्ट के मुताबिक भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप राउंड का मुकाबला 2 सितंबर को श्रीलंका के कैंडी शहर में खेला जाएगा. बता दें कि कैंडी के पल्लेकेले मैदान पर भारतीय टीम ने 3 मैच खेले और तीनों में ही उसे जीत मिली. ऐसे में कहीं ना कहीं पाकिस्तान टीम की टेंशन बढ़ सकती हैं.

पाकिस्तान में होगी टूर्नामेंट की शुरुआत

एशिया कप 2023 में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल की टीमें उतर रही हैं. इस बार एशिया कप वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा. लीग स्टेज, सुपर-4 और फाइनल मिलकर कुल 13 मुकाबले खेले जाएंगे. टूर्नामेंट के सिर्फ 4 मैच ही पाकिस्तान की मेजबानी में होंगे. फाइनल समेत बाकी 9 मैच श्रीलंका की मेजबानी में खेले जाएंगे. वहीं, टीम इंडिया अपने सभी मैच श्रीलंका में ही खेलेगी.

 

Trending news