AUS vs PAK 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया की टीम ने मेलबर्न में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान को 79 रनों से रौंद दिया है. कंगारू टीम ने इसी के साथ ही पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है.
Trending Photos
AUS vs PAK 2nd Test, Highlights: ऑस्ट्रेलिया की टीम ने मेलबर्न में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान को 79 रनों से रौंद दिया है. कंगारू टीम ने इसी के साथ ही पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है. ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान को 360 रनों से रौंदा था और अब मेलबर्न में दूसरा टेस्ट मैच 79 रनों से जीतकर उसने एक मैच बाकी रहते ही सीरीज सील कर ली है. ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच 3 जनवरी 2024 से सिडनी में खेला जाएगा.
मेलबर्न में भी ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को रौंदा
मेलबर्न में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 318 रनों का स्कोर खड़ा किया था. इस दौरान मार्नस लाबुशेन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा 63 रन बनाए. मार्नस लाबुशेन के अलावा उस्मान ख्वाजा ने 42 रन और मिचेल मार्श ने 41 रन बनाए थे. पाकिस्तान के लिए पहली पारी में आमेर जमाल ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके थे. पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी, मीर हमजा और हसन अली ने 2-2 विकेट लिए थे. आगा सलमान को 1 विकेट मिला था.
एक मैच बाकी रहते ही सीरीज कर दी सील
ऑस्ट्रेलिया ने इसके बाद पहली पारी में पाकिस्तान की टीम को महज 264 रनों पर ऑलआउट कर दिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान पैट कमिंस ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके थे, जबकि ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने 4 विकेट अपने नाम किए थे. तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को 1 विकेट मिला था. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 262 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया ने इसी के साथ ही पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 317 रनों का टारगेट रखा था. पाकिस्तान को ये टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर करने और 15 टेस्ट मैचों से चला आ रहा हार का सिलसिला तोड़ने के लिए 317 रनों की जरूरत थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में पाकिस्तान को 237 रनों पर ऑलआउट कर 79 रनों से जीत दर्ज कर ली है.
सिडनी में तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच नए साल पर 3 से 7 जनवरी 2024 तक सिडनी में खेला जाएगा. पाकिस्तान की टीम 1999 से लेकर अभी तक ऑस्ट्रेलिया में लगातार 16 टेस्ट मैच हारी है. यह एक मेहमान टीम का किसी भी देश में लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट मैच हारने का शर्मनाक रिकॉर्ड है. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को साल 1999 में खेली गई टेस्ट सीरीज में 3-0 से हराया था. ऑस्ट्रेलिया ने इसके बाद अपने घर में पाकिस्तान को 2004 में भी 3-0 से हराया, साल 2009 में भी 3-0 से हराया, साल 2016 में फिर 3-0 से हराया और साल 2019 में फिर 2-0 से पीटा. साल 2023-2024 में एक बार फिर पाकिस्तान की टीम को ऑस्ट्रेलिया ने लगातार दो टेस्ट मैच हरा दिए हैं. पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में एक टेस्ट मैच खेला जाना बाकी है. कंगारू टीम जिस फॉर्म में है उसे देखते हुए वह पाकिस्तान का 3-0 से सफाया कर सकती है.