जो रूट (Joe Root) की कप्तानी में इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ इस बार एशेज टेस्ट सीरीज (Ashes Test Series) का एक भी मुकाबला जीतने में नाकाम रही, हालांकि सिडनी में खेला गया चौथा टेस्ट ड्रॉ रहा था.
Trending Photos
होबार्ट: ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने 5वें टेस्ट मैच को 2 दिन बाकी रहते रविवार को यहां 146 रन से जीतकर एशेज सीरीज (Ashes Series) में इंग्लैंड (England) को 4-0 के शानदार अंतर से पछाड़ दिया.
इंग्लैंड (England) को चौथी पारी में जीत के लिए 271 रन का टारगेट मिला था लेकिन पहले विकेट के लिए जैक क्रॉले (36) और रोरी बर्न्स (26) के बीच 68 रन की साझेदारी के बावजूद टीम दिन के आखिरी सेशन में 124 रन पर आउट हो गई. इंग्लैंड ने 56 रन के अंदर सभी 10 विकेट गंवा दिए.
यह भी पढ़ें- विराट के कप्तानी छोड़ने पर अनुष्का हुई इमोशनल, बेटी वमिका को लेकर कही अहम बात
तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड (18 रन पर 3 विकेट) और कैमरन ग्रीन (21 रन पर 3 विकेट) अपनी पहली एशेज सीरीज में असर छोड़ने में कामयाब रहे. दोनों ने घसियाली पिच पर 6 विकेट शेयर करके तीसरे दिन ही मैच ऑस्ट्रेलिया के नाम कर दिया. इंग्लैंड की पहली पारी भी महज 188 रन पर सिमट गई थी. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 303 रन बनाए थे.
ऑस्ट्रेलिया (Australia) के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने भी 42 रन देकर तीन विकेट लिए. तीसरे दिन कुल 17 विकेट गिरे. ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में 101 रन बनाने वाले ट्रेविस हेड ‘मैन ऑफ द मैच’ रहे. वह सीरीज के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी (357 रन) भी चुने गए.
इससे पहले तेज गेंदबाज मार्क वुड (Mark Wood) ने अपने करियर का बेस्ट प्रदर्शन करते हुए 37 रन देकर 6 विकेट लिए जिससे इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया (England) की दूसरी पारी को 155 रन पर समेट दिया.
ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने इस डे-नाइट टेस्ट मैच के तीसरे दिन तीन विकेट पर 37 रन से आगे खेलना शुरू किया लेकिन वुड ने नाइटवाचमैन स्कॉट बोलैंड (8), अनुभवी स्टीव स्मिथ (27) और पहली पारी के शतकवीर ट्रेविस हेड (आठ) को आउट करके स्कोर 6 विकेट पर 63 रन कर दिया. इसके बाद अलेक्स कैरी (49) और कैमरन ग्रीन (23) ने 49 रन की अहम साझेदारी की. स्टुअर्ट ब्रॉड (42 रन देकर दो) ने ग्रीन एलबीडब्ल्यू आउट करके ये साझेदारी तोड़ी.
The celebrations continue for Australia #Ashes pic.twitter.com/ecc2y16KSf
— ICC (@ICC) January 16, 2022
AUS का सीरीज पर 4-0 से कब्जा
मार्क वुड ने मिशेल स्टार्क (एक) को फारवर्ड शॉर्ट लेग पर कैच कराकर अपना पांचवां विकेट लिया. ब्रॉड ने कैरी को अर्धशतक पूरा नहीं करने दिया जबकि वुड ने कप्तान पैट कमिंस (13) को बोल्ड करके ऑस्ट्रेलियाई पारी का अंत किया. इंग्लैंड की टीम शुरुआती 3 मैच हार कर पहले ही सीरीज गंवा चुकी थी. सिडनी में खेला गया चौथा मैच ड्रॉ रहा था.