Cricket Coach: पूर्व कोच का सनसनीखेज दावा, खिलाड़ियों को 'कायर' बताकर लगाया बातें लीक करने का आरोप
Advertisement
trendingNow11454069

Cricket Coach: पूर्व कोच का सनसनीखेज दावा, खिलाड़ियों को 'कायर' बताकर लगाया बातें लीक करने का आरोप

Justin Langer: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच जस्टिन लैंगर ने सनसनीखेज दावे किए हैं. उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ी उनके सामने अच्छा व्यवहार करते थे लेकिन वह अखबारों में कुछ और ही पढ़ते. उन्होंने कहा कि कई पत्रकार सूत्रों का हवाला देते थे. इस 'सूत्र' शब्द को बदल कर 'कायर' कर देना चाहिए.

justin langer australia former coach (twitter)

Justin Langer on Australian Cricket: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कोच जस्टिन लैंगर ने टीम के कुछ खिलाड़ियों पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. उन्होंने राष्ट्रीय टीम के कुछ खिलाड़ियों को ‘कायर’ करार देते हुए कहा कि ये खिलाड़ी उनके सामने अच्छा व्यवहार करते थे लेकिन पीठ-पीछे ड्रेसिंग रूम की बातों को मीडिया में लीक करते थे. उन्होंने कहा कि ये खिलाड़ी स्वार्थ सिद्ध करने के मकसद से ऐसा करते थे. इसी साल फरवरी में लैंगर को कोच पद छोड़ना पड़ा था. 

CA ने नहीं बढ़ाया था करार

ऑस्ट्रेलिया को घरेलू धरती पर एशेज में 4-0 से जीत और पिछले साल टी20 विश्व कप का खिताब दिलाने वाले जस्टिन लैंगर को इसी साल हेड कोच पद छोड़ना पड़ा था. 52 वर्षीय लैंगर के अनुबंध को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने लंबे समय तक बढ़ाने से इंकार कर दिया था. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के सीनियर खिलाड़ियों जैसे आरोन फिंच, पैट कमिंस और पूर्व टेस्ट कप्तान टिम पेन ने लैंगर की कोचिंग शैली की आलोचना की थी.

खबरें लीक करते थे कुछ खिलाड़ी

लैंगर के हवाले से न्यूज कॉर्प मीडिया ने कहा, ‘मेरे सामने सभी अच्छा व्यवहार करते थे लेकिन मैं अखबारों में और ही कुछ पढ़ रहा था. मैं ईश्वर और अपने बच्चों की कसम खाता हूं कि समाचार पत्र जो कुछ लिख रहे थे, उस पर मुझे विश्वास नहीं हो पा रहा था. कई पत्रकार सूत्रों का हवाला दे रहे थे. मैं कहूंगा कि इस 'सूत्र' शब्द को बदल कर 'कायर' कर दीजिए क्योंकि ‘सूत्रों ने कहा’ का क्या मतलब है. या तो वे किसी से बदला चुकता करने के लिए ऐसा कर रहे हैं और आपके सामने कहने से डर रहे हैं या फिर वह अपना एजेंडा आगे ले जाने के लिए ऐसा कर रहे हैं. मुझे इन सब चीजों से सख्त नफरत है.’

लैंगर की कोचिंग शैली की हुई थी आलोचना

लैंगर ने आगे कहा कि उन्होंने पूर्व टेस्ट कप्तान टिम पेन, सफेद गेंद के कप्तान आरोन फिंच और पेन के उत्तराधिकारी पैट कमिंस से प्रतिक्रिया के बाद अपनी कोचिंग शैली में बदलाव किया था. टी20 विश्वकप से पहले लैंगर की कोचिंग शैली के कारण ड्रेसिंग रूम में असंतोष की कई रिपोर्ट सामने आई थी. उन्होंने कहा,'टी20 विश्व कप जीत और 4-0 एशेज जीत के मद्देनजर सीए की ओर से मिल रहे छोटे करार के प्रस्ताव को स्वीकार करना मेरे लिए मुश्किल था. हम दुनिया में नंबर-1 थे. मैंने कोचिंग का ज्यादा आनंद कभी नहीं लिया और मुझे अब भी बर्खास्त किया गया. यह स्वीकार करना सबसे मुश्किल बात है.' (Input: PTI)

ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news