ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन ने 2 दिसंबर को वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया, ग्रीन ने भारतीय स्पिन अटैक की तारीफ करते हुए कहा है कि उन्होंने इस तरह के गेंदबाजों का कभी सामना नहीं किया.
Trending Photos
कैनबरा: ऑस्ट्रेलिया के युवा ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन (Cameron Green) टीम इंडिया के स्पिन अटैक के मुरीद हो गए हैं, उनका मानना है कि कोई भी ‘रिसर्च’ मैदान पर उनका सामना करने के लिए किसी बल्लेबाज को तैयार नहीं कर सकती. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के उभरते सितारे ग्रीन ने भारत के खिलाफ तीसरे वनडे से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया.
कैमरन ग्रीन (Cameron Green) ने कहा, ‘भारत के स्पिनर, मैने ऐसे बेहतरीन स्पिनर कभी नहीं देखे.’ जीत के लिए 303 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ग्रीन 5वें नंबर पर आए और 21 रन बनाकर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को कैच देकर लौटे. उन्होंने एक चौका और एक छक्का जड़ा.
यह भी पढ़ें- वनडे में डेब्यू करने पर T Natarajan ने जताई खुशी, ट्विटर पर कही अपने दिल की बात
ग्रीन ने कहा, ‘जडेजा शानदार गेंदबाज है और उसे पता है कि वह क्या कर रहा है. आप इन गेंदबाजों का सामना करने के लिए कितने ही फुटेज देख लें या रिसर्च कर लें लेकिन मैदान पर बात अलग ही होती है. वह अनुभव अलग ही है.’
"Bowling to Virat you can just see there is a step up ... I tried to bowl a bumper to Virat and he was onto it so quick."
A promising - and eye-opening - international debut for young gun Cameron Green #AUSvIND https://t.co/1irI8iiEnj
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 3, 2020
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच (Aaron Finch) ने ग्रीन को भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के खिलाफ गेंदबाजी का जिम्मा सौंपा. ग्रीन ने कहा,‘विराट कोहली के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए पता चलता है कि वो कितने उम्दा क्रिकेटर है. उन्होंने मेरी गेंदों का बखूबी सामना किया.’
(इनपुट-भाषा)