बाबर आजम (Babar Azam) पर लगे यौन शोषण के मामले ने पकड़ा तूल, अदालत ने यौन शोषण की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है.
Trending Photos
कराची: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) पर कुछ वक्त पहले एक महिला ने यौन शोषण का आरोप लगाया था. लाहौर की उस महिला ने कहा था कि आजम ने जबर्दस्ती गर्भपात कराया और उनसे शादी का झूठा वादा किया था.
लाहौर की एक अदालत ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) के खिलाफ यौन शोषण की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है.
अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश नोमान मोहम्मद नईम ने दोनों पक्षों के वकीलों की जिरह के बाद नसीराबाद पुलिस थाने के थानाध्यक्ष को बाबर के खिलाफ तुरंत प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया.
ENG VS SL: Moeen Ali को हुआ नए ‘वैरिएंट’ का कोरोना वायरस, मची खलबली
बता दें कि याचिकाकर्ता ने सबूतों के तौर पर गर्भपात के अपने चिकित्सा के दस्तावेजों को संलग्न किया है.
महिला ने पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि वह व्यक्ति, जो मेरे साथ गलत कर रहा है, वह और कोई नहीं बल्कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम हैं. हम दोनों के संबंध तब से थे जब से बाबर आजम क्रिकेटर भी नहीं थे.
उन्होंने ये भी कहा था कि उसने मुझसे शादी करने का वादा किया उसने मुझे गर्भवती कर दिया, उसने मेरे साथ मारपीट की, उसने मुझे धमकी दी और उसने मेरा इस्तेमाल किया. उन्होंने कहा, ‘2014 में जैसे ही वह पाकिस्तान टीम में चुने गए, उनका व्यवहार बदल गया. अगले साल मैंने पूछा कि शादी करते हैं लेकिन उन्होंने मना कर दिया. 2016 में मैंने कहा कि मैं गर्भवती हूं, उन्होंने अजीब तरह का व्यवहार करना शुरू कर दिया और मुझे शारीरिक प्रताड़ना दी. मैंने अपने परिवार से यह सब नहीं कहा क्योंकि हम घर से भाग चुके थे.