कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए भविष्य में ज्यादातर क्रिकेट मैच खाली स्टेडियम में खेले जाएंगे, क्योंकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन बेहद जरूरी है.
Trending Photos
नई दिल्ली: पाकिस्तान के नए कैप्टन बाबर आजम (Babar Azam) का दुख आखिरकार छलक ही आया. वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग की मदद से आजम ने मीडिया के साथ बातचीत के दौरान अपना दुख बयान किया और कहा कि बाकी देश तो कोरोना वायरस की वजह से अब जाकर बिना फैंस के क्रिकेट खेलने पर मजबूर हुए हैं पर पाकिस्तान तो पिछले 10 सालों से बिना फैंस के क्रिकेट खेल रहा है. यहां गौर करने वाली बात ये है कि 2009 में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम पर पाकिस्तान में आतंकवादी हमला हुआ था और उसके बाद क्रिकेट खेलने वाले सभी देशों ने पाकिस्तान में क्रिकेट खेलना छोड़ दिया था. तब से आज तक पाकिस्तान अपने सारे मैच यूएई में खाली स्टेडियम में खेलने पर मजबूर हो गया था. इसकी सबसे बड़ी वजह ये थी कि कोई भी क्रिकेट बोर्ड अपनी टीम पाकिस्तान नहीं भेजना चाहता था और इसी वजह से पाकिस्तान अपने सारे मैच तटस्थ स्थल पर खेलने के लिए मजबूर हो गया था और ये न्यूट्रल वेन्यू हुआ करता था अबू धाबी का क्रिकेट स्टेडियम.
यह भी पढ़ें- 'विराट कोहली और बाबर आजम की तुलना सही नहीं,' जानिए यूनिस खान ने ऐसा क्यों कहा
आज पूरी दुनिया कोरोना वायरस (Coronavirus) से एक जंग लड़ रही है और क्रिकेट के खिलाड़ी भी लॉकडाउन की वजह से घर में ही बैठे हुए हैं और खेल शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में आईपीएल के बाद टी-20 विश्व कप के रद्द होने की खबरें आ रही हैं. मगर सभी क्रिकेट बोर्ड क्रिकेट शुरू करने की बातें भी कर रहे हैं. जहां एक तरफ क्रिकेट के नियमों में बदलाव की बातें हो रही हैं वहीं मैदान पर मैचेज के दौरान खिलाड़ियों को सामाजिक दूरी बनाने की सीख भी दी जा रही है. इन्हीं सब विषयों पर आजम ने स्थानीय प्रेस से बातचीत की और अपने विचार व्यक्त किए.
आजम ने कहा कि, 'बिना दर्शकों के खेलना क्या होता है हमसे बेहतर कोई नहीं जानता है. हमने पिछले 10 साल से दुबई में लगभग खाली स्टेडियम में मैच खेले हैं. इसलिए हम समझ सकते हैं बिना दर्शकों के खेलना कैसा होता है. इसलिए यह फैंस और हमारे लिए भी मुश्किल होगा. हम इसे मिस करेंगे. हर किसी के लिए नियम बराबर होंगे. यह मुश्किल होगा, गेंद को चमकाए बिना, उत्सव नहीं मनाना और एक दूसरे के पास न जाना.' बाबर ने आगे कहा, 'लेकिन हमें सामाजिक दूरी का पालन करना होगा और यह केवल हमारे लिए ही नहीं होगा. इसके साथ ढलने में समय लगेगा.'
कोविड-19 की वजह से आज दुनिया भर में हर तरह के खेल के आयोजन पर रोक लगी हुई है पर बहुत सारी सरकारों ने खाली स्टेडियम में मैच कराए जाने की अनुमति दे दी है. इन देशों में अब भारत भी शामिल हो गया है. मगर जब क्रिकेट दोबारा शुरू होगा तो काफी कुछ बदल चुका होगा और खिलाड़ियों को भी इस बदलाव की आदत डालनी होगी. अब देखना ये है कि किस प्रकार क्रिकेटर खुद को मैदान पर जश्न मनाने से रोक पाते हैं और सामाजिक दूरी का पालन करते हैं.