T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप के बाद कप्तानी छोड़ेगा ये धाकड़ कप्तान, एक दिग्गज ने पहले ही कर दिया था बड़ा खुलासा
Advertisement

T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप के बाद कप्तानी छोड़ेगा ये धाकड़ कप्तान, एक दिग्गज ने पहले ही कर दिया था बड़ा खुलासा

T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद एक धाकड़ कप्तान जल्द कप्तानी छोड़ सकता है. ये खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में अभी तक काफी फ्लॉप रहा है. 

Photo (ICC)

T20 World Cup 2022 Semi Final: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के बीच क्रिकेट फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है. इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचे वाली एक टीम का कप्तान जल्द कप्तानी छोड़ सकता है. इस बात का खुलासा एक पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने किया था. ये खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में अभी तक बतौर बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप रहा है. 

कप्तानी छोड़ सकता है ये कप्तान 

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड 9 नवंबर को सिडनी में आमने-सामने होंगे. वहीं, दूसरा सेमीफाइनल भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा. इन बड़े मुकाबलों से पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. वह पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) के अगले सीजन से पहले कराची किंग्स की कप्तानी छोड़ सकते हैं. 

इस दिग्गज खिलाड़ी ने किया था खुलासा 

क्रिकेट पाकिस्तान की खबर के मुताबिक, कराची किंग्स टीम के डायरेक्टर वसीम अकरम ये बड़ा खुलासा किया है. बाबर आजम अब टीम के साथ नहीं बने रहना चाहते. फ्रेंचाइजी जल्द नए कप्तान की घोषणा कर सकती है. बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी में पिछले सीजन में इस टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा था. वहीं, बाबर आजम (Babar Azam) दूसरे सीजन से ही इस टीम के साथ जुड़े हुए हैं. 

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पूरी तरह फ्लॉप 

बाबर आजम (Babar Azam) टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में अभी तक पूरी तरह फ्लॉप रहे हैं. बाबर आजम (Babar Azam) ने इस टूर्नामेंट में अभी तक 5 मैचों में 7.80 की औसत से सिर्फ 39 रन ही बनाए हैं. इन 5 पारियों में बाबर आजम (Babar Azam) सिर्फ 1 बार ही 20 रन का आंकड़ा पार किया है. 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news