बाबर आजम (Babar Azam) की अगुवाई में पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार टीम इंडिया (Team India) को मात दी थी, इसके बावजूद पाक टीम चैंपियन नहीं बन पाई.
Trending Photos
कराची: पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) में टीम इंडिया (Team India) पर पहली जीत को अपनी टीम के लिए बीते हुए साल का सबसे पल करार दिया.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) द्वारा जारी पॉडकास्ट में बाबर आजम (Babar Azam) ने कहा कि इसी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल (Semifinal) में ऑस्ट्रेलिया (Australia) से हारना उनकी टीम के लिए सबसे अफसोसनाक पल था.
यह भी पढ़ें- IND vs SA: टीम इंडिया के आगे घुटने टेकने पर क्यों मजबूर हुआ दक्षिण अफ्रीका, सामने आई बड़ी वजह
बाबर आजम (Babar Azam) ने कहा, ‘इस हार ने मुझे सबसे ज्यादा दिल तोड़ा क्योंकि हम एक कंबाइंड यूनिट के तौर पर बहुत अच्छा खेल रहे थे.’ पाकिस्तान (Pakistan) ने एकतरफा मैच में टीम इंडिया (Team India) को 10 विकेट से हराया था.
बाबर आजम (Babar Azam) ने कहा कि भारत को पहली बार टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में हराना 2021 में सबसे बेहतरीन पल रहा. उन्होंने कहा, ‘एक टीम के तौर पर हमारे लिए यह शानदार उपलब्धि थी क्योंकि हम इतने सालों से भारत (India) को वर्ल्ड कप में नहीं हरा पाए थे. ये साल में हमारे लिए बेस्ट पल था.’