विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने सेंचुरियन (Centurion) के सुपरस्पोर्ट पार्क (SuperSport Park) में खेले गए पहले टेस्ट में मेजबान दक्षिण अफ्रीका (South Africa) को करारी शिकस्त दी.
Trending Photos
जोहानिसबर्ग: दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के दिग्गज बल्लेबाज हाशिम अमला (Hashim Amla) का कहना है कि भारतीय टीम का बेहतर सामूहिक अनुभव (Collective Experience) सेंचुरियन (Centurion) में सीरीज के पहले मैच में उसकी आसान जीत के अहम वजहों में से एक रहा.
सेंचुरियन (Centurion) के सुपरस्पोर्ट पार्क (SuperSport Park) में खेले गए पहले टेस्ट में टीम इंडिया (Team India) ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) को 113 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की.
हाशिम अमला (Hashim Amla) ने क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका की वेबसाइट से कहा, ‘ये उचित परिणाम था. वो (भारत) पिछले दो सालों में एक मजबूत इकाई के रूप में उभरे हैं. उनके पास सामूहिक रूप से ज्यादा तजुर्बा है और जब आपके पास बचाव के लिए मजबूत स्कोर होता है तो यह हमेशा बड़ा अंतर पैदा करता है.’
हाशिम अमला (फोटो-IANS)
दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के पास केवल कप्तान डीन एल्गर, क्विंटन डिकॉक, कैगिसो रबाडा और लुंगी एनगिडी ही अनुभवी खिलाड़ी हैं. अमला ने कहा भारत की पहली पारी में बड़ी बढ़त ने मैच के परिणाम में अंतर पैदा किया.
हाशिम अमला (Hashim Amla) ने कहा, ‘सेंचुरियन में खेल आगे बढ़ने के साथ बल्लेबाजी करना मुश्किल हो जाता है. इसलिए जब भारत ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी की और 300 रन से अधिक रन बनाए तो तब पूरी जिम्मेदारी दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों पर आ गई थी.पहली पारी में 130 रन से पिछड़ने से उन्हें झटका लगा और आखिर में इसने अंतर पैदा किया.’
अपने टेस्ट करियर में 124 मैचों में 28 शतकों के साथ 46.64 की औसत से 9282 रन बनाने वाले 38 साल हाशिम अमला (Hashim Amla) ने टेस्ट के पहले दिन शानदार बल्लेबाजी करने के लिए भारतीय बल्लेबाजों की तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘पहले दिन पिच बल्लेबाजी के लिए बेस्ट लग रही थी और क्रेडिट भारतीयों को जाता है. उन्होंने अनुशासित क्रिकेट खेली.’