BAN vs NZ 2nd Test: मीरपुर में बांग्लादेश के पास इतिहास रचने का मौका है. न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच में बांग्लादेश के पास अभी 30 रन की बढ़त है. दूसरी पारी में उसके 2 विकेट गिर गए हैं. ग्लेन फिलिप्स ने न्यूजीलैंड की शुरुआती पारी में 87 रन जोड़कर मैच का रोमांच बढ़ा दिया.
Trending Photos
Bangladesh vs New Zealand 2nd Test: मीरपुर में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का दूसरा व अंतिम टेस्ट मैच जारी है. शुक्रवार को तीसरे दिन तक बांग्लादेश के पास 30 रन की कुल बढ़त हो गई. दूसरी पारी में उसके 2 विकेट गिर गए हैं. इससे पहले ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillips) ने न्यूजीलैंड की शुरुआती पारी में 87 रन जोड़कर मैच का रोमांच बढ़ा दिया.
रोमांचक मोड़ पर मैच
ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillips) की 72 गेंदों पर 87 रन की आक्रामक पारी के दम पर न्यूजीलैंड ने 8 आठ रन की मामूली बढ़त ली. इसके बाद दूसरी पारी में बांग्लादेश के 2 विकेट जल्दी गिर गए. तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक बांग्लादेश ने 2 विकेट पर 38 रन बनाए. अभी मेजबानों के पास 30 रन की कुल बढ़त है. वर्षा प्रभावित इस मैच में बांग्लादेश के 172 रन के जवाब में न्यूजीलैंड की पहली पारी टी-ब्रेक से ठीक पहले 180 रन पर सिमट गई थी. खराब रोशनी के कारण तीसरे दिन के खेल को जल्दी रोक दिया गया. मैच का दूसरा दिन पूरी तरह से बारिश की भेंट चढ़ गया था.
फिलिप्स ने जोड़े 87रन
न्यूजीलैंड ने तीसरे दिन की शुरुआत 5 विकेट पर 55 रन से की. ग्लेन फिलिप्स ने सीमित ओवर फॉर्मेट की शैली में बल्लेबाजी करते हुए अपनी पारी में 4 चौके और इतने ही छक्के लगाए. उन्होंने खासकर हसन के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाया और शुरुआती 3 ओवर में 3 चौके और एक छक्का लगाकर दबाव को कम किया. फिलिप्स ने इस दौरान डेरिल मिचेल (18) के साथ छठे विकेट के लिए 49 और काइल जैमीसन (20) के साथ आठवें विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी कर टीम को मुश्किल स्थिति से बाहर निकाला.
इतिहास रचने का मौका
ऑफ स्पिनर मेहदी हसन और लेफ्ट आर्म स्पिनर तैजुल इस्लाम ने 3-3 विकेट लिए जबकि पेसर शोरिफुल इस्लाम और ऑफ स्पिनर नईम हसन को 2-2 विकेट मिले. न्यूजीलैंड को दूसरी पारी में लेफ्ट आर्म स्पिनर एजाज पटेल (13 रन पर एक विकेट) ने पहले ओवर में ही महमूदुल हसन (2) को आउट कर अच्छी शुरुआत दिलाई. कप्तान टिम साउदी (Tim Southee) ने पारी के 8वें ओवर में बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हसन शांटो (15 रन) को केन विलियमसन के हाथों कैच किया. इस ओवर के बाद खराब रोशनी के कारण दिन का खेल रोकना पड़ा. बांग्लादेश ने सीरीज का पहला टेस्ट 150 रन से जीता था. उसके पास न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली बार टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रचने का मौका है. (PTI से इनपुट)