IND vs ENG 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवें टेस्ट के लिए बीसीसीआई ने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. इसके अलावा केएल राहुल इंजरी के चलते आखिरी मुकाबले से भी बाहर हैं जबकि स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की टीम में एंट्री हुई है.
Trending Photos
IND vs ENG 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवें टेस्ट के लिए बीसीसीआई ने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. स्टार बल्लेबाज केएल राहुल इंजरी के चलते आखिरी मुकाबले से भी बाहर हो चुके हैं. वहीं, स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस मुकाबले में वापसी करने को तैयार हैं. चौथे टेस्ट में बुमराह को वर्कलोड मैनेजमेंट ने रेस्ट दिया था. उनके स्थान पर तेज गेंदबाज आकाश दीप ने अपना डेब्यू किया था. अब आखिरी टेस्ट के लिए बुमराह को शामिल किया गया है.
मेडिकल टीम की निगरानी में राहुल
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में केएल राहुल सिर्फ एक ही मुकाबला खेल सके. उन्होंने पहले टेस्ट में कमाल की बैटिंग की, लेकिन इंजरी के चलते बाकी टेस्ट से बाहर हो गए. हालांकि, तीसरे टेस्ट से पहले उन्हें रिपोर्ट्स में 90 प्रतिशत फिट बताया गया था. लेकिन इसके बावजूद उनकी वापसी नहीं हुई है. बीसीसीआई ने राहुल के बारे में जानकारी दी के वे लंदन में विशेषज्ञ की राय ले रहे हैं. आधिकारिक बयान में बताया गया, 'केएल राहुल, जिनकी अंतिम आईडीएफसी फर्स्ट बैंक टेस्ट में भागीदारी फिटनेस पर निर्भर थी. उन्हें धर्मशाला में पांचवें और अंतिम टेस्ट से बाहर कर दिया गया है. बीसीसीआई की मेडिकल टीम उन पर कड़ी निगरानी रख रही है और उनकी समस्या के आगे के प्रबंधन के लिए लंदन में विशेषज्ञों के साथ समन्वय कर रही है.'
(@BCCI) February 29, 2024
वाशिंगटन सुंदर हुए रिलीज
केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह के अलावा ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को लेकर भी बीसीसीआई ने अपडेट जारी किया है. सुंदर को लेकर बीसीसीआई द्वारा बताया गया, 'मिस्टर वॉशिंगटन सुंदर को टीम से रिलीज कर दिया गया है. वह 2 मार्च, 2024 से मुंबई के खिलाफ शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल मुकाबले के लिए अपनी रणजी टीम तमिलनाडु में शामिल होंगे. जरूरत पड़ने पर वह पांचवें टेस्ट के लिए घरेलू मैच पूरा होने के बाद भारतीय टीम में शामिल होंगे.'
5वें टेस्ट के लिए भारतीय स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, आर अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप.