Team India: BCCI ने किया बड़ा ऐलान, इस टीम के खिलाफ पहली बार टी20 सीरीज खेलेगा भारत
Advertisement
trendingNow11795798

Team India: BCCI ने किया बड़ा ऐलान, इस टीम के खिलाफ पहली बार टी20 सीरीज खेलेगा भारत

Team India home season: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड  ने साल 2023-24 के लिए टीम इंडिया के घरेलू सीजन का ऐलान कर दिया है. अपने घरेलू सीजन में टीम इंडिया सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया का सामना करेगी.

Team India: BCCI ने किया बड़ा ऐलान, इस टीम के खिलाफ पहली बार टी20 सीरीज खेलेगा भारत

Team India home season 2023-24: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने साल 2023-24 के लिए टीम इंडिया के घरेलू सीजन का ऐलान कर दिया है. आगामी घरेलू सीजन में सीनियर पुरुष टीम को कुल 16 इंटरनेशनल मैच खेलने हैं, जिसमें 5 टेस्ट, 3 वनडे और 8 टी20 शामिल हैं. टीम इंडिया साल 2024 की शुरूआत 3 मैचों की टी20 सीरीज के साथ करेगी. ये सीरीज एक ऐसी टीम के खिलाफ खेली जाएगी जिसके खिलाफ भारत ने आज-तक कोई भी फाइट बॉल सीरीज नहीं खेली है.

BCCI ने किया टीम इंडिया के शेड्यूल का ऐलान ऐलान

टीम इंडिया साल 2023-24 के अपने घरेलू सीजन में सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया का सामना करेगी. वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले 22 से 27 सितंबर तक ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत में टीम इंडिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. वर्ल्ड कप 2023 के बाद इन दोनों टीमों के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. ये टी20 सीरीज 23 नवंबर से शुरू होगी और 3 दिसंबर तक खेली जाएगी.

इस टीम के खिलाफ पहली बार टी20 सीरीज खेलेगा भारत

नए साल की शुरुआत में अफगानिस्तान की टीम वाइट बॉल वाले द्विपक्षीय दौरे के लिए भारत आएगी. इस टी20 सीरीज का पहला मैच मोहाली, दूसरा मैच इंदौर और फाइनल मैच बेंगलुरु में होगा. ये सीरीज 11 जनवरी से 17 जनवरी तक खेली जाएगी. अफगानिस्तान के बाद इंग्लैंड की टीम भारत के दौरे पर आएगी. इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 5 टेस्ट मैच खेले जाएंगे.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज

पहला वनडे- 22 सितंबर, मोहाली
पहला वनडे- 24 सितंबर, इंदोर
पहला वनडे- 27 सितंबर, राजकोट

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज

पहला टी20- 23 नवंबर, विशाखापट्टनम
दूसरा टी20- 26 नवंबर, तिरुवनंतपुरम
तीसरा टी20- 28 नवंबर, गुवाहाटी
चौथा टी20- 1 दिसंबर, नागपुर
पांचवां टी20- 3 दिसंबर, हैदराबाद

अफगानिस्तान के खिलाफ 3 टी20 मैच

हला टी20- 11 जनवरी 2024, मोहाली
दूसरा टी20- 14 जनवरी 2024, इंदोर
तीसरा टी20- 17 जनवरी 2024, बेंगलुरू

इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैच

पहला टेस्ट- 25-29 जनवरी 2024, हैदराबाद
दूसरा टेस्ट- 2-6 फरवरी 2024, विशाखापट्टनम
तीसरा टेस्ट- 15-19 फरवरी 2024, राजकोट
चौथा टेस्ट- 23-27 फरवरी 2024, रांची
पांचवां टेस्ट- 7-11 मार्च 2024, धर्मशाला

Trending news