ओमिक्रॉन नहीं, कोरोना के इस वेरिएंट के शिकार थे गांगुली, रिपोर्ट्स में खुलासा
Advertisement
trendingNow11060808

ओमिक्रॉन नहीं, कोरोना के इस वेरिएंट के शिकार थे गांगुली, रिपोर्ट्स में खुलासा

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली हाल ही में कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे. जिसके बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था. अब इस बात का खुलासा हुआ है कि गांगुली कोरोना के कौनसे वेरिएंट से संक्रमित हुए थे. 

 

फाइल फोटो

नई दिल्ली: बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली हाल ही में कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे. जिसके बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था. गांगुली हालांकि कोरोना से ठीक हो गए. लेकिन वो अभी भी अपने घर में क्वारंटाइन हैं. अब इस बात का खुलासा हुआ है कि गांगुली कोरोना के कौनसे वेरिएंट से संक्रमित हुए थे. 

  1. गांगुली कोरोना वायरस से हुए थे संक्रमित
  2. इस वेरिएंट की चपेट में आए थे बीसीसीआई चीफ
  3. रिपोर्ट्स में हुआ बड़ा खुलासा 
  4.  

इस वेरिएंट की चपेट में आए गांगुली  

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली की जांच में कोविड-19 के डेल्टा प्लस वेरिएंट से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. अस्पताल के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि  इसके गंभीर नहीं होने के कारण उन्हें चार दिन बाद छुट्टी दी गई और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान क्वारंटाइन पर रह कर इससे उबर सकते है. अधिकारी ने कहा, ‘गांगुली के नमूनों की जांच में डेल्टा प्लस स्वरूप पॉजिटिव मिला है.  हम इसका इलाज कर रहे हैं.’

अस्पताल से आ गए घर

उन्होंने कहा कि गांगुली को ओमिक्रॉन स्वरूप के लिए जांच में नेगेटिव आने के बाद शुक्रवार को छुट्टी दे दी गई थी. वह अगले एक पखवाड़े के लिए डॉक्टरों की देखरेख में घर में क्वारंटाइन में रहेंगे. कोविड-19 के लिए आरटी-पीसीआर परीक्षण पॉजिटिव आने के बाद 49 वर्षीय गांगुली को एहतियात के तौर पर सोमवार रात को वुडलैंड्स मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

गांगुली की हुई थी एंजियोप्लास्टी

अस्पताल में उन्हें ‘मोनोक्लोनल एंटीबॉडी कॉकटेल थेरेपी’ दी गई थी. गांगुली को इस साल के शुरू में दो बार अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हृदय संबंधी कुछ समस्याओं के कारण उनकी आपात एंजियोप्लास्टी की गई थी. उनके बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली भी इस साल के शुरू में कोविड-19 से संक्रमित हो गए थे.

Trending news