National Cricket Academy: क्या NCA में फर्जीवाड़े से हो रही एंट्री? BCCI सचिव जय शाह ने बताया सच
Advertisement

National Cricket Academy: क्या NCA में फर्जीवाड़े से हो रही एंट्री? BCCI सचिव जय शाह ने बताया सच

National Cricket Academy: BCCI सचिव जय शाह ने एक बड़े फर्जीवाड़े का सच बता दिया है. उन्होंने नेशनल क्रिकेट अकेडमी के नाम पर चल रहे फर्जी विज्ञापन पर सच का खुलासा करते हुए लोगों को इससे सतर्क रहने की सलाह भी दी है.  

National Cricket Academy: क्या NCA में फर्जीवाड़े से हो रही एंट्री? BCCI सचिव जय शाह ने बताया सच

Jay Shah: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपनी नेशनल क्रिकेट अकेडमी (NCA) में पैसे देकर एंट्री का वादा करने वाले फर्जी विज्ञापनों को लेकर सच का खुलासा किया है. बोर्ड ने साफ किया कि बेंगलुरु में स्थित NCA में 'योग्यता के आधार' पर ही एंट्री मिलली है. बीसीसीआई ने एक बयान में कहा कि हाल में उसने उभरते हुए क्रिकेटरों को एनसीए में एंट्री कराने का वादा करते हुए फर्जी विज्ञापन देखे हैं. 

BCCI सचिव ने दिया बयान

BCCI सचिव जय शाह ने एक बयान में कहा, 'बीसीसीआई यह स्पष्ट करना चाहता है कि वह क्रिकेटरों से अपनी सुविधा के इस्तेमाल के लिए किसी भी तरह के पैसे नहीं लेता है. बीसीसीआई के अपने ‘प्रोटोकॉल’ हैं और एनसीए में एंट्री केवल योग्यता के आधार पर ही होती है.' 

सबके लिए नहीं हैं उपलब्ध

बयान में आगे यह कहा गया, 'एनसीए केवल बीसीसीआई के कॉन्ट्रैक्टेड खिलाड़ियों, ‘टारगेटिड ग्रुप’ के खिलाड़ी और स्टेट एसोसिएशन द्वारा सिफारिश किए गए क्रिकेटरों के लिए ही उपलब्ध है. यह हर किसी के लिए उपलब्ध नहीं है.' इसमें आगे कहा गया, 'खिलाड़ियों, कोच और आम जनता को सलाह दी जाती है कि वे सतर्कता बरतें और इस तरह के फर्जी और धोखाधड़ी वाले पोस्ट का शिकार न बनें. साथ ही वे मार्गदर्शन के लिए संबंधित स्टेट एसोसिएशन से भी संपर्क कर सकते हैं.'

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Trending news